Headlines

स्मार्टवॉच में कितने तरह के होते हैं सेंसर? आज ही जान लीजिए अपने फायदे की जानकारी

Spread the love

नई दिल्ली : स्मार्टफोन के साथ-साथ अब स्मार्टवॉच पहनने का ट्रेंड भी काफी बढ़ गया है। यह तो आप जानते ही होंगे कि स्मार्टवॉच केवल समय के बारे में नहीं बताती बल्कि इसमें कई सारे फीचर्स और सुविधाएं होती हैं। इन सुविधाओं की वजह से आज के दौर में स्मार्टवॉच एक जरूरी एक्सेसरीज बन चुकी है। मगर क्या आप जानते हैं कि इतने सारे फीचर्स कैसे काम करते हैं, अगर नहीं तो आपको बता दें कि स्मार्टवॉच में कई सेंसर्स होते हैं, जिनकी वजह से कई सारे काम हो पाते हैं, चलिए नीचे जानते हैं इसकी डिटेल।

स्मार्टवॉच सेंसर्स की डिटेल

आपको समझ आ गया होगा कि स्मार्टवॉच में जो फीचर्स होते हैं, वो सेंसर पर काम करते हैं। ऐसे में एक स्मार्टवॉच में कितने सेंसर होंगे, यह स्मार्टवॉच के मॉडल और उसके दाम पर निर्भर करता है। आजकल बाजार में आने वाली स्मार्टवॉच में अलग-अलग तरह के सेंसर होते हैं, जिनकी वजह से लोगों को काफी फायदा मिलता है, तो आगे जानिए स्मार्टवॉच में कौन-कौन से मुख्य सेंसर होते हैं।

स्मार्टवॉच में सेंसर

एक्सेलेरोमीटर सेंसर व्यक्ति की गति और उसके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों पर नजर रखता है। जैसे- नींद का पैटर्न, दिनभर में कितने कदम चले और दिन में कितनी कैलोरी खर्च की आदि की जानकारी हासिल करता है।

हार्ट रेट सेंसर आजकल आने वाली ज्यादातर स्मार्टवॉच में मिलता है, इस सेंसर का काम व्यक्ति के हार्ट को ट्रैक करना है और उसकी जानकारी एकत्रित करना है।

जायरोस्कोप सेंसर व्यक्ति के रोटेशन गतिविधियों पर नजर रखता है, जैसे- व्यक्ति द्वारा भागना, तैरना और साइकलिंग करना आदि में काम आता है।
बारोमीटर सेंसर किसी जगह के वातावरण को मापता है। वहां का मौसम कैसा है, कितनी ठंड है या कितनी गर्मी और हवा का कैसा स्तर है आदि की जानकारी देता है।

जीपीएस सेंसर किसी जगह को ट्रैक करता है।

कंपास सेंसर का काम वहां की दिशा को मापना है।

पल्स ऑक्सीमीटर सेंसर स्मार्टवॉच पहनने वाले व्यक्ति के खून में ऑक्सीजन के स्तर की जांच करता है।

अन्य सेंसर में तापमान सेंसर, लाइट सेंसर के साथ ही अन्य सेंसर भी होते हैं।