नई दिल्ली : आप स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, तो इस आर्टिकल से आपको काम की जानकारी मिल सकती है। आपने फोन के कैमरे, बैटरी और प्रोसेसर और रैम के बारे में सुना या पढ़ा होगा। मगर क्या आप स्मार्टफोन के सेंसर्स के बारे में जानते हैं। आप फोन को टच करते हैं और फोन अनलॉक हो जाता है या फिर सिर्फ छूने से फोन में काफी सारे काम हो जाते हैं। फोन में सभी टच वाले काम करने के लिए सेंसर्स अहम भूमिका निभाते हैं। फोन में कई तरह के सेंसर्स होते हैं, आइए आगे जानते हैं पूरी डिटेल।
फिंगरप्रिट सेंसर
स्मार्टफोन में फिंगरप्रिट सेंसर का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। फोन लॉक और अनलॉक करने के लिए इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। इस सेंसर की वजह से फोन की सेफ्टी बढ़ जाती है।
एबियंट लाइट सेंसर
अगर आपने फोन में ऑटो ब्राइटनेस फीचर का इस्तेमाल किया है तो इस तकनीक के पीछे एबियंट लाइट सेंसर काम करता है। जब भी फोन में यह फीचर एक्टिव होता है तो फोन आसपास की रोशनी को मापता है और फिर उसी हिसाब से फोन में ब्राइटनेस रखता है।
कैपेसिटिव सेंसर
कैपेसिटिव सेंसर फोन चलाने में इस्तेमाल होने वाली उंगलियों को मापता है, जब भी लोग फोन चलाने के लिए अपनी उंगलियां फोन की स्क्रीन पर लगाते हैं तो कैपेसिटिव सेंसर स्वाइप और क्लिक जैसे काम करता है।
प्रॉक्सिमिटी सेंसर
प्रॉक्सिमिटी सेंसर का काम यूजर के फेस के जरिए फोन को लॉक और अनलॉक करना होता है। यह सेंसर लोगों के चेहरे की पहचान करता है और डिवाइस को गलत टच से बचाने का काम करता है।
एक्सेलेरोमीटर सेंसर
स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर सेंसर का इस्तेमाल गेमिंग के दौरान किया जाता है। काफी लोग फोन में ऐसा गेम खेलते हैं, जिसमें फोन झुकाना या उठाना पड़ता है और फिर गेम कंट्रोल हो जाता है। इस गेम में एक्सेलेरोमीटर सेंसर का इस्तेमाल होता है। एक्सेलेरोमीटर सेंसर फोन की रोटेशन स्पीड और दिशा को मापता है और साथ ही फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
