नई दिल्ली : अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं और कहीं पर जाम से बचते हुए समय पर पहुंचने की सोच रहे हैं, तो ऐसे में जाहिर है कि आप मेट्रो से यात्रा करना ही पसंद करेंगे? आज के समय में दिल्ली और उसके आसपास के इलाके वालों के लिए मेट्रो किसी लाइफलाइन से कम नहीं है। स्कूल, कॉलेज, दफ्तर या किसी अन्य जगह पर आपको जाना है तो आप मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए अब मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट को लॉन्च कर दिया गया है और इसका सीधा फायदा मेट्रो से सफर करने वाले लोगों को मिलेगा। तो चलिए आसान शब्दों में जानने की कोशिश करते हैं कि ये मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट क्या है और आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। आगे आप इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं…
क्या है मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट?
दरअसल, टिकट की लाइन और समय बचाने के लिए लोग मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। वहीं, जिनके पास ये कार्ड नहीं होता उन्हें टिकट काउंटर से या ऑनलाइन क्यूआर टिकट लेना पड़ता है यानी जितनी बार आपको यात्रा करनी है उतनी बार आपको ये क्यूआर टिकट ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदना होता है, लेकिन अब आपको ऐसा नहीं करना होगा क्योंकि अब दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट लॉन्च किया है जिससे आपको बार-बार क्यूआर टिकट नहीं खरीदना होगा और आप किसी भी मेट्रो लाइन में इसका इस्तेमाल आसानी से कर पाएंगे।
कैसे बुक कर सकते हैं क्यूआर कोड?
स्टेप 1
इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर से दिल्ली सारथी यानी Momentum 2.0 एप को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है
फिर आपको इस एप पर लॉगिन करना है
आप मोबाइल नंबर और ओटीपी के जरिए इसमें लॉगिन कर सकते हैं
लॉगिन करने के बाद आपको एप पर ‘मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट’ का ऑप्शन दिखेगा जिस पर क्लिक करें
स्टेप 2
इसके बाद आप 150 रुपये से लेकर 3 हजार रुपये तक का यहां पर रिचार्ज कर सकते हैं
आप पेमेंट यूपीआई, कार्ड आदि से कर सकते हैं
रिचार्ज सफलतापूर्वक पूरा होते ही आपके वॉलेट में रिचार्ज की हुई राशी दिखने लगेगी
ऐसे में फिर आप मल्टीपल जर्नी क्यूआर टिकट का इस्तेमाल करके मेट्रो में सफर कर सकते हैं।
डिस्काउंट भी मिलेगा
हम सभी जानते हैं कि मेट्रो कार्ड से सफर करने पर टिकट के कुल किराए में डिस्काउंट मिलता है।
ठीक ऐसे ही मल्टीपल क्यूआर टिकट में भी आपको डिस्काउंट मिलेगा
सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 12 तक और फिर शाम 5 बजे से रात 9 बजे के बीच अगर आप यात्रा करते हैं, तो आपको 10% की छूट मिलेगी
वहीं, इसके पहले और बाद में अगर आप सफर करते हैं, तो आपको 20% की छूट दी जाएगी।