नई दिल्ली : अभिनेत्री हिना खान स्टेज 3 के कैंसर से जंग लड़ रही हैं। कैंसर से जूझने के बाद भी हिना अपने काम को लेकर कहीं पीछे नहीं हो रही हैं। हिना ने मनीष मल्होत्रा के समारोह में रैंप पर उतरकर अपनी मुस्कान से प्रशंसकों का दिल जीत लिया।
अभिनेत्री हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जंग लड़ रही हैं। अभिनेत्री स्टेज 3 पर हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस बीमारी से डटकर जंग लड़ते हुए हिना कम नहीं पड़ीं। उन्हें हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के इवेंट में रैंप वॉक करते देखा गया। हिना खान इस दौरान चेहरे पर मुस्कान रखकर पूरी एनर्जी के साथ रैंप पर उतरीं। मनीष मल्होत्रा का ये शो साहस, सेवाओं और विरासत का जश्न मनाने के लिए आयोजित हुआ।
पारंपरिक सूट में नजर आईं हिना खान
अभिनेत्री हिना ने इवेंट में हल्के गुलाबी कलर का सूट पहना था। इस सूट में गोल्डन कलर से डिटेलिंग की गई थी। इस रैंप वॉक शो को लेकर हिना खान ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि वह इस शो में शामिल होने को लेकर बहुत ही उत्साहित रहीं। हिना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस शो की तस्वीरें भी शेयर की हैं। फोटो में वह मनीष मल्होत्रा के साथ मुस्कान के साथ फोटो खिंचवाती नजर आ रही हैं। इस पोस्ट पर हिना ने लिखा है- बीती रात के बारे में..बैकस्टेज…मनीष धन्यवाद…मुझे और भी मजबूत महसूस हुआ। रैंप वॉक के दौरान हिना के चेहरे पर मुस्कान है, वह खुश हैं और वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
दुल्हन बन रैंप पर उतरीं थीं हिना खान
इससे पहले एक इवेंट में हिना को दुल्हन के रूप में लाल जोड़ा पहनकर रैंप वॉक करते देखा गया था। इस दौरान हिना बहुत ही सुंदर लग रही थीं। हिना कैंसर से जंग लड़ते हुए भी अपने काम को लेकर कहीं कम नहीं पड़ रही हैं। हिना दुल्हन के रूप में रैंप वॉक करते हुए बेहद खूबसूरत लग रही थीं, उनकी फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। हिना आज यानी 2 अक्तूबर को अपना जन्मदिन भी मना रही हैं।