रफ्तार का कहर : तेज रफ़्तार स्‍कार्पियो ने बाइक सवार को मारी टक्‍कर, मौके पर ही तीन लोगों की मौत

Spread the love

बलौदाबाजार। जिले में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्‍कर मार दी। इस सड़क हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई। घटना भाटापारा ग्रामीण थाना की है।दरअसल यह घटना शुक्रवार की रात लगभग 10.30 बजे की है। जानकारी के अनुसार अंबिकापुर ट्रेन पकड़ने के लिए बलौदाबाजार के तीन युवक अशरफ खान, इस्लामुद्दीन और गुलाम मोईनुद्दीन भाटापारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। इसी दौरान ग्राम खमरिया एवं ग्राम अर्जुनी के बीच तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार को टक्‍कर मार दी।

इस सड़क हादसे में बाइक सवार तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इधर, घटना के बाद स्कार्पियो चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस ने स्कार्पियो वाहन को जब्‍त कर लिया है। वहीं आरोपित वाहन चालक की तलाश कर रही है। भाटापारा ग्रामीण थाना की पुलिस ने बताया कि तीनों मृतक बलौदाबाजार के थाना सिटी कोतवाली के नयापारा के रहने वाले हैं।