नई दिल्ली : साइबर ठगी के बढ़ते मामलों पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। दूरसंचार मंत्रालय ने साइबर ठगी में इस्तेमाल होने वाले लाखों नंबरों को बंद कर दिया है। साथ ही मोबाइल हैंडसेट को भी ब्लॉक किया है। नीचे जानिए क्या है पूरी जानकारी।
देश में साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए कई कदम उठाएं जा रहे हैं। इसी कड़ी में साइबर ठगी को रोकने के लिए बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, संचार साथी पोर्टल पर लोगों द्वारा की जा रही शिकायतों पर भारत सरकार का दूरसंचार मंत्रालय कार्रवाई कर रहा है। सितंबर के आधे महीने यानी 15 दिनों तक लगभग 3 लाख नंबरों को बंद किया गया है। इसके साथ ही तकरीबन 3.5 लाख हैंडर्स यानी एसएमएस को ब्लॉक किया गया है। इतना ही नहीं, सरकार ने साइबर ठगी में 2.37 लाख मोबाइल हैंडसेट को भी ब्लॉक कर दिया है।
शिकायत के आधार पर सर्किल वार की गई कार्रवाई
सरकार ने टेलीकॉम ऑपरेटरों को भी सख्त निर्देश दिए हैं और ऐसे नंबरों की पहचान करने के लिए कहा है, जो साइबर ठगी से जुड़े मामलों में इस्तेमाल हो रहे हैं। हाल ही में लोगों ने शिकायत पोर्टल के जरिए 106912 शिकायतों को दर्ज कराया है। इनमें से 90769 शिकायतों पर कार्रवाई की गई है।
आंध्र प्रदेश-13387
पूर्वी उत्तर प्रदेश- 10374
पश्चिमी उत्तर प्रदेश-7791
कोलकाता-6038
कर्नाटक- 4733
बिहार- 2351
दिल्ली- 2791
ये हैं संदिग्ध श्रेणी में आने वाली कॉल
संदिग्ध श्रेणी में आने वाली कॉल में फोन कॉल, मैसेज, व्हाट्सएप मैसेज के माध्यम से किसी व्यक्ति के बैंक अकाउंट, पेमेंट वॉलेट, सिम वेरिफिकेशन के लिए केवाईसी, गैस व बिजली कनेक्शन, केवाईसी अपडेट और कनेक्शन कटाने की धमकी भी दी जाती है। अगर आपके पास भी कुछ इस तरह की कॉल आती है तो आप नीचे दी प्रक्रिया पर शिकायत कर सकते हैं।
ऐसे करें साइबर ठगी की शिकायत
अगर आपके पास किसी अनजान फोन नंबर से कोई संदिग्ध कॉल, मैसेज या फिर व्हाट्सएप मैसेज मिलता है तो आप https://sancharsaathi.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसमें आपको घटना के बारे में विस्तार से बताना होगा। इसमें आपको बताना होगा कि किस फोन नंबर से कॉल आई, बातचीत के जरिए क्या जानकारी मांगी गई और क्या जानकारी आपने दी। इसके साथ ही आप कॉल, मैसेज या फिर व्हाट्सएप मैसेज का स्क्रीनशॉट भी साथ में जोड़ सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि दूरसंचार विभाग साइबर ठगी के ऐसे मामलों को राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल के जरिए भी देखता है। ऐसे में आप https://www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर भी किसी भी साइबर ठगी की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके अलावा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी घटना की शिकायत कर सकते हैं।
