अपने प्रिय शिक्षक को दें ये खूबसूरत उपहार, कीमत है बहुत कम

Spread the love

नई दिल्ली : भारत में शिक्षकों की भूमिका व स्थान माता पिता के समान ही होता है। माता पिता जन्मदाता होते हैं, तो शिक्षक जीवन जीने की कला सिखाता है। शिक्षक एक बच्चे के मार्गदर्शक होते हैं। ऐसे में शिक्षकों के योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करने के उद्देश्य से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

इस दिन शिक्षक और बच्चे दोनों ही उत्साहित रहते हैं। बच्चों के भविष्य की चिंता करने वाले शिक्षक को एक दिन मिलता है, जब छात्र-छात्राएं उन्हें महसूस कराते हैं कि वह कितने अहम हैं। शिक्षकों को उनके प्रयासों के लिए छात्र आभार देते हैं। बच्चे भी उनका आभार देने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। शिक्षकों के लिए पार्टी आयोजित करते हैं, उनके लिए गीत गाते हैं, नृत्य प्रस्तुत करते हैं या फिर ग्रीटिग कार्ड व तोहफे देते हैं।

वैसे तो एक आदर्श शिक्षक अपने छात्र-छात्रा से तोहफे में सिर्फ सम्मान और उनका उज्जवल भविष्य की ही चाह रखते हैं, और बच्चों द्वारा दिए महंगे तोहफे लेने से मना कर देते हैं। लेकिन भावनाओं की अभिव्यक्ति के लिए तोहफे अच्छा साधन हो सकते हैं। ऐ्से में अपने प्रिय शिक्षक को ऐसा तोहफा दें जो भले ही अधिक महंगा न हो लेकिन टीचर को पसंद आ जाए और वह उसे लेने से मना न कर पाएं।

भावनाओं से भरा एक पत्र या नोट

शिक्षक बच्चों से सिर्फ ये उम्मीद करता है कि उसका छात्र अच्छे अंकों से पास होकर भविष्य में हर क्षेत्र सफलता हासिल करे। इसके अलावा वह अपने टीचर का सम्मान करे। आप अपने शिक्षक से ये वादा कर सकते हैं कि आप मेहनत करेंगे और उनकी सीख को कभी नहीं भूलेंगे। इसी वादे को शब्दों के जरिए पत्र या नोटबुक पर उतार दें। आपने टीचर के लिए आप जो भी महसूस करते हैं वह खत में लिखकर उन्हें दे सकते हैं। आपकी भावनाएं उनका दिल जीत लेंगी और वह इसे सबसे खास तोहफा समझ हमेशा अपने पास संभालकर रखेंगे।

पेन

एक शिक्षक के लिए उसका पेन बहुत अहम साधन होता है। इसी पेन के सहारे वो आपकी गलतियां दिखाते हैं और इसी पेन की मदद से आपके अच्छे प्रयास पर Good देते हैं। स्कूल-काॅलेज में सुबह से शाम तक टीचर को सबसे अधिक जरूरत भी पेन की होती है। आप अपने शिक्षक के लिए पेन खरीद सकते हैं, जिसे प्यार से गिफ्ट रैप करके उन्हें तोहफे में दें। शिक्षक जब भी उस पेन का उपयोग करेंगे, उन्हें आपकी याद आ जाएगी।

कोई किताब या डायरी

अगर शिक्षक को किताबे पढ़ने का शौक है तो उन्हें उनके पसंदीदा विषय या लेखक की किताब तोहफे में दे सकते हैं। आपके द्वारा भेंट में दी गई किताब, वह अपने बुक सेल्फ में संभालकर रखेंगे और हर किसी को बताना पसंद करेंगे कि ये उनके स्टूडेंट द्वारा दिया तोहफा है। इसके अलावा आप अपने टीचर को डायरी भी तोहफे में दे सकते हैं। शिक्षक अपने शिक्षण कार्य हेतु या अपने स्टूडेंट्स की डिटेल रखने हेतु नोट्स बनाते हैं। इसके लिए उन्हें एक डायरी की जरूरत हो सकती है।

छोटा सा पौधा

आप अपने शिक्षक को एक मिनी प्लांट तोहफे में दे सकते हैं। आप उन्हें प्रेयर प्लांट, मनी प्लांट, पीस मिनी प्लांट, स्नेक प्लांट्स तोहफे में दे सकते हैं। छोटे से गमले में लगे ये पौधे न तो ज्यादा जगह लेते हैं और न ही ज्यादा केयर। शिक्षक उन्हें अपने स्टडी टेबल पर या घर में संभालकर रख सकते हैं। यह उन्हें एक अच्छी ऊर्जा दे सकते हैं, साथ ही ये तोहफा उनके साथ लंबे समय तक रह सकता है।