Headlines

दिवाली से पहले किसानों को तोहफा: पीएम मोदी इस शहर से जारी करेंगे 18वीं किस्त, जानें किसे मिलेगा लाभ

Spread the love

नई दिल्ली : केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं चलाती है जिनके जरिए अलग-अलग वर्ग और ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों में रहने वाले जरूरतमंद आदि लोगों तक लाभ पहुंचता है। जैसे- किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इस योजना के जरिए उन किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। योजना के अंतर्गत 17 किस्त का लाभ किसानों को दिया जा चुका है। वहीं, अब 18वीं किस्त जारी होनी है। ऐसे में इसका पूरा कार्यक्रम सामने आ चुका है जहां खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18वीं किस्त जारी करेंगे। तो चलिए बिना देरी के जानते हैं कि कितने किसानों को किस्त का लाभ मिलेगा। किसान अगली स्लाइड्स में इस बारे में विस्तार से जान सकते हैं…

पीएम मोदी जारी करेंगे किस्त
पीएम किसान योजना के अंतर्गत जारी होने वाली 18वीं किस्त का इंतजार लाभार्थियों को था, जो अब 5 अक्तूबर 2024 को खत्म होने वाला है क्योंकि इस दिन पीएम नरेंद्र मोदी 18वीं किस्त जारी करेंगे। इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी सामने आ चुकी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन को महाराष्ट्र के वाशिम से 18वीं किस्त हस्तांतरित करेंगे। वे डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में 18वीं किस्त के रूप में 2-2 हजार रुपये भेजेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी योजना से जुड़े किसानों के साथ संवाद भी करेंगे।

कितने किसानों को मिलेगा लाभ?
हर बार किस्त का लाभ करोड़ों किसानों को दिया जाता है। इस बार भी सरकार की तरफ से इसको लेकर जानकारी दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, 18वीं किस्त का लाभ 9.5 करोड़ लाभार्थी किसानों को दिया जाएगा। इसके लिए सरकार 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी।

ऐसे कर पाएंगे चेक आपको मिली किस्त या नहीं:-
5 अक्तूबर को किस्त जारी होगी। ऐसे में आपके बैंक खाते में किस्त आने का मैसेज बैंक और सरकार की तरफ से दिया जाता है
अगर ये मैसेज आपको प्राप्त नहीं होता है तो आप एटीएम जाकर या फिर अपने बैंक की ब्रांच में पासबुक में एंट्री करवाकर ये जान सकते हैं कि आपके खाते में किस्त के पैसे आए हैं या नहीं आए हैं।