Headlines

धूमधाम से हुई गणपति बप्पा की विदाई, विसर्जन में भक्ति में लीन नजर आए मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा

Spread the love

मध्यप्रदेश : भोपाल में गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को धूमधाम से किया गया। सुबह पूजा-अर्चना के बाद दोपहर से ही छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हुआ। नगर निगम ने विसर्जन को लेकर विशेष व्यवस्थाएं की थी। घरों और मोहल्लों में विराजित प्रतिमाओं के लिए शहर में कई जगह विसर्जन कुंड बनाए गए। पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी अपने-अपने घर पर विराजित प्रतिमा का विसर्जन करने प्रेमपुरा घाट पहुंचे और गणपति बप्पा मोरिया..अगले बरस तू जल्दी आ… के नारे के साथ भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को विसर्जित किया।

नारों के साथ निकली बच्चों और युवाओं की टोलियां
बच्चों और युवाओं की टोलियों ने गणेश जी की छोटी-छोटी प्रतिमाओं को लेकर छोटे तालाबों और विभिन्न घाटों पर विसर्जन किया। शहर के कई हिस्सों में विसर्जन के लिए अस्थायी कुंड बनाए गए हैं, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। झांकी और पांडालों में गणेश पूजन के बाद हवन और भंडारे का आयोजन भी किया। श्रद्धालु बड़ी संख्या में इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए।

शाम को निकली झाकियां
शाम को शहर में गणेश प्रतिमाओं का बड़ा चल समारोह निकाला गया। हिंदू उत्सव समिति की तरफ से आयोजित जुलूस शाम 6:30 बजे सेंट्रल लाइब्रेरी से शुरू होकर इतवारा, मंगलवारा, हनुमानगंज, जनकपुरी, सिंधी मार्केट, सोमवारा होते हुए कमलापति घाट पहुंचा। इस जुलूस में करीब 200 झांकियां भी शामिल हुईं। सजावट और बैंडबाजे के साथ यह झाकियां निकाली गईं। इसको लेकर यातायात पुलिस ने प्रमुख मार्गों को लेकर परिवर्तित मार्गों की व्यवस्था की थी, जिससे आम जनता को आने-जाने में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

यहां पर हुआ विसर्जन
शहर के प्रमुख घाटों पर गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन हो रहा है, जिनमें खटलापुरा, प्रेमपुरा, संत हिरदाराम नगर, हयाईखेड़ा डैम, शाहपुरा प्रमुख स्थान हैं। घाटों पर सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।

भजन गाते प्रेमपुरा घाट पहुंचे शिवराज
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवार और श्रद्धालुओं के साथ देर शाम प्रेमपुरा घाट में घर में विराजे गणेश जी का विसर्जन किया। विसर्जन के जुलूस के दौरान रास्ते भर शिवराज सिंह चौहान भक्तिमय माहौल में रहे, भगवान गणेश के भजन गाते हुए प्रेमपुरा घाट पहुंचे। इसके पहले शिवराज सिंह चौहान सपत्नीक विदिशा स्थित बाढ़ वाले गणेश मंदिर पहुंचे, वहां विधिवत गणेश चतुर्थी का पूजन किया और मंदिर में भंडारा संपन्न कराया। इस अवसर पर विदिशा और आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालु बड़ी संख्या में।