भारी बारिश के चलते कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में छुट्टी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Spread the love

मध्यप्रदेश : शिवपुरी में भारी बारिश के चलते कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। शिवपुरी कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं।

शिवपुरी कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी द्वारा शिवपुरी जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा के मद्देनजर जिले के समस्त विद्यालयों में नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं हेतु अवकाश घोषित किया गया है।

बता दें कि जारी आदेश के तहत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों के कक्षा केजी नर्सरी से लेकर कक्षा आठ तक के छात्र-छात्राओं हेतु 12 सितंबर का अवकाश घोषित किया गया है। संस्था प्रमुख अथवा प्राचार्य तथा समस्त विद्यालयीन स्टॉफ विद्यालय में उपस्थित रहकर शासकीय अथवा पदीय कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।

बताते चलें, शहर के ग्वालियर बायपास पर अवैध कॉलोनी बनाई गई नमो नगर में बाढ़ जैसे हालात नजर आए। यहां पर तीन से चार फीट यानी की घुटने तक पानी भर गया। लोगों ने बताया कि इस कॉलोनी को बनाने वाले भू-माफिया ने नाली निकासी व पानी निकालने पर कोई ध्यान नहीं दिया। आज यह कॉलोनी तालाब जैसी नजर आई। इस जगह पर मकान बनाने वाले लोग भू-माफिया को कोसते नजर आए।

पूर्व की बाढ़ से नहीं लिया सबक
शिवपुरी शहर में दो साल पहले बाढ़ आ चुकी है। इस बाढ़ में शहर की 30 से ज्यादा छोटी बड़ी बस्ती व कॉलोनियों में पानी भर गया था। शहर के माधव चौक, ठंडी सड़क, संजय कॉलोनी, फतेहपुर, नवाब साहब रोड, शिव कॉलोनी, रेलवे स्टेशन रोड आदि स्थानों पर काफी पानी भरा था और लोगों को नुकसान हुआ था लेकिन इसके बाद भी नालों पर किए गए अतिक्रमण हटाने में जिला प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया।