Headlines

दीपोत्सव के दौरान भूल से भी न करें ये गलतियां, मंगलमय दिवाली के लिए रखें इन बातों का ध्यान

Spread the love

नई दिल्ली : पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है। इस बार दीपावली 31 अक्तूबर 2024 को मनाई जा रही है। वहीं 29 अक्तूबर को धनतेरस का पर्व है। कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को दिवाली मनाई जाती है। भारत के मुख्य त्योहारों में से एक दीपावली सुख समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है। दीपावली का इंतजार हर किसी को होता है। इस त्योहार में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान है।

त्योहार से पहले की सारी तैयारियां शुरू हो जाती हैं। घर की साफ-सफाई से लेकर सजावट और पूजा की तैयारियों के साथ ही अन्य बहुत से कार्य किए जाते हैं। हालांकि त्योहार के उत्साह में अक्सर लोग दीपावली के मौके पर किए कुछ जरूरी कार्य भूल जाते हैं। त्योहार के दौरान बहुत सी बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि दीपावली का उत्साह न बिगड़े और त्योहार का मजा दोगुना हो जाए। चलिए जानते हैं कि इस त्योहार में किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आपकी दिवाली सुरक्षित और खुशियों भरी हो।

सफाई और सजावट

अगर आप चाहते हैं की लक्ष्मी मां की कृपा आप पर और आपके परिवार पर बनी रहे और दिवाली पर लक्ष्मी माता का आशीर्वाद मिले तो अपने घर की साफ-सफाई जरूर करें। इससे आपको भी अच्छा लगेगा और मन को भी शांति मिलेगी। इसके साथ ही अपने घर में सजावट कर लक्ष्मी माता का स्वागत करें। इसके लिए आप अपने घर में इको-फ्रेंडली सजावट कर सकते हैं। इसके लिए आप मोमबत्तियों, रंग-बिरंगे मिट्टी के दीयों और रंगोली से अपने घर को से सजा सकते हैं ।

सुरक्षा का ध्यान रखें

पटाखे लेते वक्त ध्यान रखें कि आप सरकारी मान्यता प्राप्त ब्रांड के पटाखों को ही लें। हो सके तो वायु प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण कम करने वाले पटाखों का उपयोग करें और बच्चों और जानवरों को पटाखों से दूर रखें और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखें।

खरीदारी

अगर आपको पारंपरिक चीजें पसंद हैं तो आप अपने आस-पास के स्थानीय बाजारों से समान लें। यहां आपको अनोखी और पारंपरिक वस्तुएं मिलेंगी। अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए भी अच्छे गिफ्ट का चयन कर सकते हैं।

भोजन और मिठाइयां बनाएं

हो सके तो दिवाली के लिए मिठाइयां घर पर ही बनाएं, इससे मिलावटी मिठाइयों के घर में आने की संभावना कम रहेगी और घरवालों के स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक नहीं होगी। बाजार से मिठाई लेने से बचे क्योंकि मांग अधिक होने के कारण इनमें मिलावट की संभावना बढ़ जाती है और ये आपके और आपके अपनों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकती है।

परिवार और दोस्तों के साथ समय बिताएं

किसी भी त्योहार का असली आनंद परिवार वालों और दोस्तों के साथ आता है। इस दिवाली में आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर मनाएं। उन के साथ पूजा करें, पटाखे फोड़े और भोजन का आनंद लें। इस से आपके रिश्तों में मजबूती प्यार बढ़ेगा।

पर्यावरण का ध्यान रखें

इको-फ्रेंडली चीजों के साथ दिवाली मनाएं। प्लास्टिक की जगह मिट्टी के दिवाली का उपयोग करें। प्राकृतिक रंगों और सजावट का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही आसपास की साफ सफाई का भी पूरा ध्यान रखें।