नई दिल्ली : यहां हम आपको घर को सजाने के कुछ आसान और खूबसूरत आइडिया देने जा हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने घर को बिल्कुल नया और खूबसूरत लुक दे सकते हैं।
दिवाली के त्योहार के लिए लोग कई-कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं। इस मौके पर लोग अपने घरों को खासतौर पर सजाते हैं। तरह-तरह की लाइट्स और दीयों का इस्तेमाल करके घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं।
अब जब दिवाली का त्योहार एकदम नजदीक है और आपको समझ नहीं आ रहा कि इस दिवाली अपने घर को कैसे खास लुक दें, तो हमारे पास आपके लिए कुछ बेहतरीन आइडिया हैं, जिनकी मदद से आप आपने घर को खूबसूरत के साथ-साथ अलग लुक दे सकते हैं। खास बात तो ये है कि इसके लिए आपको अपनी जेब भी ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी। तो चलिए बिना देर किए आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं, जिनके इस्तेमाल से आपका घर सजा सकते हैं।
घर में लगाएं खूबसूरत लैम्प्स
दिवाली के दिन हर कोई अपने-अपने घरों में दीये जलाता है। आप चाहें इस दिवाली आप अपने घर को दीयों के साथ ही लैम्प से भी सजाएं। खूबसूरत लैम्प्स से घर की सजावट करके आप अपने घर को एक दम अलग लुक दें।
यूनिक फ्लॉवर पॉट
अपने घर में खूबसूरत फ्लॉवर पॉट्स लगाएं और इसके इर्द-गिर्द रोशनी का इंतजाम करें। ये आपके घर की सजावट में चार चांद लगा देंगे। इससे आपके घर की सजावट को एक एलिगेंट लुक मिलेगा। जिसे देखने के बाद कोई भी इस आइडिया को कॉपी करने से खुद को रोक नहीं सकेगा।
सेल्फी पॉइंट
इस दिवाली आप अपने घर पर एक सेल्फी पॉइंट भी बना सकते हैं। एक ऐसा किनारा जहां खास सजावट की गई हो और आपके दोस्त और परिवार के सदस्य यहां सेल्फी क्लिक करके शेयर करें। इसके लिए आप रंगीन आर्टिफिशियल फूल और पर्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं। डार्क और पेस्टल कॉम्बिनेशन इसके लिए बेस्ट रहेंगे।
मेटल शो पीस
दिवाली में घर के कोनों में अलग और खुशी के नए रंग भरना है तो खूबसूरत मेटल के शो पीस इसके लिए बढ़िया ऑप्शन रहेंगे। ये आपके घर को नया और खूबसूरत लुक देंगे। मेटल शो पीस में आपको कई डिजाइन और अट्रैक्टिव पीस आसानी से बाजार में मिल जाएंगे।
झूमर
घर की छत को संवारना है तो झूमर से बेहतर और क्या हो सकता है। इस दिवाली अपने घर को रॉयल लुक देने के लिए खूबसूरत झूमर का इस्तेमाल करें। इसे देखने के बाद कोई भी आपकी वाहवाही करने से खुद को रोक नहीं पाएगा।
