नई दिल्ली : बालकनी में आप क्वालिटी टाइम बिताती हैं, इसलिए उसका मनभावन होना भी जरूरी है। तो क्यों न बजट फ्रेंडली तरीके से बालकनी को डेकोरेट किया जाए!
बालकनी हमारे घर का वह कोना है, जहां हम दिन भर की फिक्र छोड़ प्रकृति संग थोड़ा-सा समय बिताते हैं। मगर कई लोग बालकनी को स्टोरेज बनाकर रखते हैं, जहां खड़े होने का भी मन नहीं करता। आप ऐसा न करें। ऐसे में क्यों न आप अपनी बालकनी को खूबसूरती से सजाएं, वह भी अपने बजट में।
हरियाली से कमाल
आज के समय में शुद्ध हवा मिलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में आप घर की बालकनी में कुछ फूल वाले, हवा को साफ करने वाले या लंबी बेल वाले पौधे लगा सकती हैं। बेलों के जरिये आप खूबसूरत कैनोपी भी तैयार कर सकती हैं, जिसे आप लाइटों से सजा सकती हैं। ये लाजवाब पौधे आपकी बालकनी में चार-चांद लगा देंगे और हवा को भी शुद्ध करेंगे।
कबाड़ से जुगाड़
यदि आपके पास कार के पुराने टायर हैं तो उन्हें अपनी रचनात्मकता के जरिये हैंगिंग प्लांटर की तरह या बैठने के लिए खूबसूरत सोफे के तौर पर तैयार कर सकती हैं। यह कबाड़ से जुगाड़ न सिर्फ आपकी जेब ढीली होने से बचाता है, बल्कि पर्यावरण को भी दूषित नहीं करता।
आर्टिफिशियल लुक
आप बालकनी में आर्टिफिशियल घास का इस्तेमाल कर सकती हैं। इस खूबसूरत-सी जगह को आकर्षक लुक देने के लिए आप थीम से मिलते हुए वॉल स्टिकर्स भी लगा सकती हैं और बालकनी को करीने से सजा सकती हैं।
फोल्डिंग टेबल और चेयर
अगर आपकी बालकनी बड़ी है तो आप आरामदायक फर्नीचर, जैसे कि छोटी टेबल और कुर्सियों को इसमें शामिल कर सकती हैं। लेकिन अगर बालकनी छोटी है तो एक छोटे साइज की टेबल रखना न भूलें। इसके लिए आप फोल्डिंग टेबल और चेयर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन पर आप कुशन भी रख सकती हैं, क्योंकि रंगीन या डिजाइनर कुशन आपके फर्नीचर को आकर्षक लुक देते हैं।
दीवार की सजावट
बालकनी की दीवार की सजावट आपके बाहरी स्थान को जीवंत और आकर्षक बनाने में मदद कर सकती है। आप इसे सजाने के लिए दीवारों पर फोटो फ्रेम, ड्रीम कैचर, फेयरी लाइट्स या वॉल हैंगिंग्स लगा सकती हैं, जो कि व्यक्तिगत स्पर्श को जोड़ती हैं। आप चाहें तो एक बड़ा या अनेक छोटे मिरर भी लगा सकती हैं, जो कि रोशनी को रिफ्लेक्ट करेंगे।
झूला है बेहतर विकल्प
बात जब आराम की हो तो बेड की याद हमें सबसे पहले आती है, लेकिन बालकनी का व्यू और फीलिंग बेड पर कहां! ऐसे में बालकनी में लगा झूला आपको सुहावनी यादों में खोने का मौका देगा। बालकनी में लगे इस झूले पर बैठकर आप न जाने कितनी उलझी पहेलियों को सुलझा सकती हैं और खुद के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकती हैं।