Headlines

छत्तीसगढ़ में जानलेवा गर्मी! गला सूखने से हुई युवक की मौत…

Spread the love

कवर्धा I इन दिनों सूरज आग उगल रहा है, जिसका जानलेवा असर नजर आ रहा है।इस तरह से प्रदेश में अब तक गर्मी-लू की वजह से छह लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के कवर्धा में गला सूखने से एक युवक की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, जिले के कुंडा पंचायत में शराब दुकान के पास एक युवक की मौत हो गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान मनोज चंद्रवंशी के रूप में की गई है। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. मृतक की भीषण गर्मी के चलते गला सूखने से मौत होना बताया जा रहा है।