भिलाई। लोकसभा चुनाव 2024 के सियासी सरगर्मी के बीच कांग्रेस नेताओं की मुसीबतें लगातार बढ़ती ही जा रही है। एक के बाद एक कई कांग्रेस नेताओं पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। आरोपो की झड़ी में दुर्ग ग्रामीण की पूर्व विधायक प्रतिमा चंद्राकर के रिश्तेदार मुसीबत में आ गए हैं। दरअसल प्रतिमा चंद्राकर की बहन की बहू ने अपनी सास, ससुर और पति पर मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मानें तो राजनीतिक दबाव के चलते 1 साल बाद मामला दर्ज हो पाया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कहा जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। बता दें कि प्रतिमा चंद्राकर पूर्व सीएम भूपेश बघेल की करीबी मानी जातीं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने कल यानि रविवार को नेवई थाने में अपनी सास की सास, ससुर और पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। वहीं, जब ये घटना हुई तो पीड़िता ने थाने की शरण ली, लेकिन राजनीतिक दबाव के चलते केस दर्ज नहीं किया गया। जबकि पीड़िता ने साल भर पहले ही कोर्ट में धारा 9 के तहत पति के साथ रहने के लिए मामला लगाया था।
बहू की मानें तो जब उसने केस दर्ज करवाने की कोशिश की तो कई पुलिस वालों पर भूपेश बघेल के करीबी होने को लेकर राजनीतिक दबाव डाले गए, जिसके चलते कुछ नहीं हो पाया। उन्होंने ये भी कहा कि उनके घर पर रायपुर और दुर्ग के पूर्व महापौर धमकाने भी आए थे। फिलहाल केस दर्ज हो चुका है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।