Headlines

कांग्रेस कर रही ईडी दफ्तर के घेराव की तैयारी, कांग्रेस का सचिव और सह प्रभारी प्रदर्शन में होंगे शामिल…

Spread the love

रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सह सचिव और सह प्रभारी विजय जांगिड़ कल रायपुर पहुंचेंगे. सह प्रभारी 3 और 4 मार्च को वे रायपुर प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान विजय जांगिड़ रायपुर में ईडी दफ्तर का घेराव और प्रदर्शन में शामिल होंगे. कांग्रेस पार्टी ने ईडी के एक्शन के खिलाफ शनिवार को भी प्रदेश व्यापारी प्रदर्शन किया था. कांग्रेस का आरोप है कि केंद्रीय जांच एजेंसियों के जरिए कांग्रेस को डराने की कोशिश की जा रही है. विजय जांगिड़ सभी जिला अध्यक्षों और पदाधिकारी की बैठक भी लेंगे. बैठक में पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर भी चर्चा होगी.

संघर्ष के मूड में कांग्रेस: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू की ओर से विजय जांगड़े के दौरे को लेकर जानकारी दी गई है. जिसके अनुसार विजय जांगिड़ 3 मार्च सुबह 8:45 पर स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुंचेंगे, यहां से वे होटल के लिए रवाना हो जाएंगे.

इसके बाद विजय जांगिड़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रदेश स्तरीय ईडी कार्यालय घेराव और धरना प्रदर्शन में शामिल होंगे. दूसरे दिन 4 फरवरी को विजय जांगिड़ कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में अलग अलग जिला अध्यक्षों सहित पदाधिकारी की बैठक कर चर्चा करेंगे.ईडी की कार्रवाई से नाराज है कांग्रेस: ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस में गुस्सा है. लगातार कांग्रेसी नेताओं को टारगेट किए जाने का आरोप कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सहित उनके कई वरिष्ठ नेता लगा चुके हैं.

इसके अलावा बैज की रेकी किए जाने का आरोप भी राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस पर लगाया गया है. इन सभी मामलों को लेकर कांग्रेस ने 3 मार्च को ईडी कार्यालय प्रदेश स्तरीय घेराव का ऐलान किया है. प्रदर्शन में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे.