नई दिल्ली : बाल लोगों की पर्सनैलिटी को निखारने में काफी मदद करते हैं लेकिन सर्दी के मौसम में बाल काफी डैमेज होने लगते हैं। ऐसे में ये जानना भी बेहद जरूरी है कि सर्दी में कैसे पानी से बाल धोने चाहिए।
सर्दियों के मौसम में लोगों को अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना पड़ता है। त्वचा के साथ-साथ लोगों को बालों की देखभाल के लिए भी खास टिप्स फॉलो करने पड़ते हैं। इस मौसम में चाहे कितना भी बालों का ध्यान रख लो लेकिन फिर भी बाल बेजान दिखने लगते हैं। बालों का झड़ना सर्दी के मौसम के लिए तो काफी आम बात है। कई बार तो लोगों को ये समझ ही नहीं आता कि आखिर सर्दी आते ही उनके बाल इतना क्यों झड़ रहे हैं।
यदि आपके साथ भी ये परेशानी है तो पहले ये देखें कि आप कैसे पानी से अपने बाल धो रहे हैं। ठंडा और गर्म, दोनों तरह के पानी के अपने अलग फायदे और नुकसान हैं। यहां हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं। हर किसी के लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि वो कैसे पानी से अपने बाल धोते हैं।
ठंडे पानी से बाल धोने के फायदे
यदि आप ठंडे पानी से बाल धोते हैं तो ये पानी आपके बालों की नमी बनाए रखता है, जिससे बाल कम रूखे होते हैं। ये बालों की चमक बढ़ाता है। ठंडा पानी स्कैल्प के ब्लड सर्कुलेशन बेहतर करता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं।
ठंडे पानी से बाल धोने के नुकसान
यदि आप सर्दी के मौसम में ठंडे पानी से बाल धोएंगे, तो सर्दी पकड़ने का डर रहता है। कई बार ठंडे पानी की वजह से स्कैल्प की गंदगी सही से साफ नहीं होती। ये बालों से अतिरिक्त तेल भी नहीं हटा पाता है।
गर्म पानी से बाल धोने के फायदे
बाल धोने के दौरान बालों की गहराई से सफाई के लिए उपयोगी है। ऐसे में गर्म पानी स्कैल्प पर जमे तेल और गंदगी को अच्छे से साफ करता है। इसके वजह से गंदगी फूल जाती है, और आसानी से साफ हो जाती है।
गर्म पानी से बाल धोने के नुकसान
गर्म पानी से बाल धोने के फायदे कम नुकसान ज्यादा हैं। सर्दी के मौसम में भी यदि आप गर्म पानी बाल धोने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं तो बहुत गर्म पानी बालों को रूखा और कमजोर बना सकता है। गर्म पानी स्कैल्प की नमी छीन लेता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या हो सकती है। इसके साथ ही ये बालों की चमक को भी कम कर देता है।
गर्म या ठंडा, कैसा पानी है सही ?
वैसे तो विशेषज्ञ बाल धोने के लिए हमेशा ठंडा पानी ही इस्तेमाल करने की ही सलाह देते हैं लेकिन यदि आपको सर्दी लगने का डर है तो गर्म पानी की जगह एकदम हल्के गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। स्कैल्प की सफाई के लिए हल्का गुनगुना पानी सबसे अच्छा होता हैं।