तुरंत कर लें चेक आपका आधार अपडेट हुआ या नहीं, वरना 14 दिसंबर के बाद देने पड़ सकते हैं पैसे

Spread the love

नई दिल्ली : अगर आपने भी अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा लिया है तो आपका काम यही खत्म नहीं होता बल्कि, आपको उसका स्टेटस भी चेक करना होता है।

आपको एक सिम कार्ड लेना है या फिर बैंक में खाता खुलवाना है, केवाईसी करवानी है या फिर अपनी पहचान बतानी है आदि। आपको इन कामों के अलावा भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। इसलिए इसकी हार्ड कॉपी को लोग अपने साथ लेकर जाते हैं। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा भारत के नागरिकों को आधार कार्ड जारी किया जाता है।

वहीं, समय-समय पर यूआईडीएआई द्वारा कई तरह के अपडेट भी दिए जाते हैं जैसे, 10 साल पुराने आधार कार्ड को सभी लोगों को अपडेट करवाना है। ऐसे में अगर आप अपने आधार कार्ड को अपडेट करवा चुके हैं तो उसका स्टेटस जरूर चेक कर लें, क्योंकि अगर ये अपडेट नहीं होता है तो आपको दिक्कत हो सकती है। तो चलिए जानते हैं आधार कार्ड अपडेट हुआ है या नहीं, इसका स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप स्टेटस चेक करने के तरीके के बारे में जान सकते हैं…

आखिरी तारीख के बाद लग सकता है शुल्क
अगर आपने भी अपने आधार को अपडेट नहीं करवाया है तो इस काम को 14 दिसंबर 2024 से पहले करवा लें। विभाग की तरफ से फिलहाल यही आखिरी तारीख दी गई है। इसलिए अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो इस तारीख के बाद आपको शुल्क देना पड़ सकता है।

आधार हुआ है अपडेट या नहीं? ऐसे कर सकते हैं स्टेटस चेक:-

स्टेप 1
आपके आधार कार्ड को भी अगर 10 साल या उससे ज्यादा हो गए हैं और आपने उसे अपडेट किया है तो आपके लिए ये चेक करना जरूरी हो जाता है कि क्या वो अपडेट हुआ है या नहीं
इसके लिए आपको अपना स्टेटस चेक करना होता है
आपको स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in/en/ पर जाना होता है

स्टेप 2
यहां पर जाने के बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना है
जहां पर आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना होता है
फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है जिसे यहां दर्ज कर दें
अब आपके सामने आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा
यहां पर आपको ‘माय आधार’ वाले सेक्शन में जाना है

स्टेप 3
इस सेक्शन में जाने के बाद आपको ‘चेक आधार अपडेट स्टेटस’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है
फिर आपको ‘SRN’ का ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है और फिर अपना सर्विस रिक्वेस्ट नंबर यहां पर दर्ज करना है, जो आपको आधार अपडेट करते समय मिलता है
आखिर में स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करें और फिर आपको अपना स्टेटस नजर आ जाएगा और पता चल जाएगा कि आपका आधार अपडेट हुआ है या नहीं।