नई दिल्ली : पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब तक कुल 18 किस्त जारी हो चुकी हैं और अब अगली बारी 19वीं किस्त की है।
राज्य सरकारें और केंद्र सरकार दोनों ही अपने-अपने स्तर पर कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाते हैं। अगर आप भी किसान योजना के लिए पात्र हैं तो आवेदन करके लाभ ले सकते हैं। जैसे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बात करें तो इस योजना को किसानों के लिए चलाया जाता है।
अगर आप भी एक किसान हैं तो पात्र होने पर आवेदन करके लाभ ले सकते हैं। इस योजना के लाभार्थियों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं और अब तक कुल 18 बार ये लाभ मिल चुका है। ऐसे में अब 19वीं किस्त जारी होनी है। तो आप यहां जान सकते हैं कि 19वीं किस्त कब तक जारी हो सकती है। अगली स्लाइड्स में जानेंगे कि 19वीं किस्त फरवरी में आ सकती है या किसी और समय पर जारी हो सकती है…
कितनी किस्त मिल चुकी हैं अब तक?
पीएम किसान योजना से जुड़ने पर प्रत्येक लाभार्थी को सालाना 6 हजार रुपये देने का प्रावधान है और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप आवेदन कर लाभ ले सकते हैं। वहीं, अब तक किसानों को कुल 18 किस्त मिल चुकी हैं और अब अगली बारी 19वीं किस्त की है।
क्या फरवरी में जारी हो सकती है 19वीं किस्त?
पीएम किसान योजना के अंतर्गत हर किस्त चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। जैसे, बात अगर पिछली किस्त यानि 18वीं किस्त की करें तो ये अक्तूबर में जारी हुई थी। इस हिसाब से अगली किस्त यानी 19वीं किस्त का समय फरवरी में हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि फरवरी महीने में 19वीं किस्त जारी हो सकती है।
वहीं, पिछली बार 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी हुई थी, इसलिए ये भी माना जा रहा है कि इस तारीख को 19वीं किस्त भी जारी हो सकती है। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन 19वीं किस्त के चार महीने का समय फरवरी में पूरा होता हुआ नजर आ रहा है।
सिर्फ इन किसानों को मिलेगा किस्त का लाभ:-
किस्त का लाभ सिर्फ उन किसानों को ही मिलेगा जिनका ई-केवाईसी का काम पूरा होगा। अगर आपने ये नहीं करवाया है तो आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in से या अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से इस काम को करवा सकते हैं
उन किसानों को ही किस्त का लाभ मिलेगा जिनका भू-सत्यापन का काम पूरा होगा
इन दोनों कामों के अलावा जिन किसानों का आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक हो।