भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल का धुआंधार चुनावी प्रचार, कांग्रेस को बताया ‘अनुशासनहीन और गुंडे मवालियों की पार्टी’

Spread the love

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार प्रसार का आखिरी दिन है। वहीं तीसरे चरण के भाजपा के रायपुर लोकसभा के प्रत्याशी और वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जमकर धुआंधार प्रचार किया। इसके साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है। वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने तीसरे चरण के मतदान के लिए लोगों के बीच पहुंचे।

जानकारी के मुताबिक बृजमोहन अग्रवाल ने प्रचार थमने के बाद वे अपने मतदाताओं के घर-घर जाकर कमल निशान पर वोट देने की अपील करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास मुद्दे नहीं है इसलिए वे बदजुबानी और नकारात्मक राजनीति करते हैं। उन्होंने कांग्रेस को अनुशासनहीन और गुंडे मवालियों की पार्टी कहा।