Headlines

बजरंग दल ने सीएम विष्णुदेव साय को लिखा पत्र, सह संयोजक की निर्ममता से हुई हत्या का मामला…

Spread the love

बलरामपुर । बलरामपुर में बजरंग दल के सह संयोजक की निर्ममता से हुई हत्या के बाद बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद का गुस्सा तेज होता जा रहा है। दोनों संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिख घटना पर रोष जाहिर करते हुए दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की है। हिन्दू संगठनों का कहना है कि मामले को प्रेम संबंध का रुप देकर टर्न करने की कोशिश की जा रही है। जबकि, वास्तव में ऐसा है नहीं।

बताते हैं, बजरंग दल के नेता गो तस्करों के खिलाफ लगातार बिगुल फूंके हुए थे। उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली हुइ्र्र थी। तत्कालीन एसपी का इसे बारे में बताया भी गया था। आरोप है कि गो तस्करों ने बजरंग दल नेता और युवती की हत्या कर दी और फैलाया यह जा रहा कि प्रेम प्रसंग में यह कांड हुआ।