नई दिल्ली : आज देशभर में हरतालिका तीज का त्योहार मनाया जा रहा है। ऐसे में सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए आज व्रत रख रहीं हैं। हरतालिका तीज का व्रत करवाचौथ से भी कठिन होता है। इस दिन व्रत रखकर महिलाएं महादेव और माता गौरी की पूजा करती हैं। इस व्रत की शुरुआत तीज के दिन होती है और व्रत का पारण चौथ की सुबह होता है।
तीज की पूजा के साथ-साथ जब व्रत का पारण किया जाता है, उस वक्त भी महिलाएं खूब अच्छे से तैयार होती है। अगर आप इस साल पहली बार हरतालिका तीज का व्रत रख रहीं हैं तो व्रत के पारण के वक्त भी खूब अच्छे से तैयार हों। यहां हम आपको इसके लिए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, ताकि आप व्रत के पारण के समय अपना खूबसूरत अंदाज दिखा सकें।
लहंगा या साड़ी पहनें
अगर ये आपकी पहली हरतालिका तीज है तो नई दुल्हनें पारण के समय पारंपरिक साड़ी या लहंगा पहन सकती हैं। बस ध्यान रखें कि आपके कपड़ों का रंग लाल, हरा, और पीला होना चाहिए। ये रंग त्योहार में शुभ माने जाते हैं। आपके कपड़े एकदम साधारण से नहीं होने चाहिए। कपड़ों पर थोड़ा-बहुत वर्क तो प्यारा लगता है
सिर पर रखें चुनरी
हिंदू धर्म में हर नई दुल्हन को चुनरी चढ़ाई जाती है। ऐसे में अपनी शादी की चुनरी को अपने लुक के साथ अटैच करना न भूलें। शादी की चुनरी या फिर ओढ़ना को पारंपरिक रूप से सिर पर रखें। यह आपके पारंपरिक लुक को और निखारेगा।
करें सही गहनों का चयन
अपने एथनिक लुक के साथ पारंपरिक सोने या कुंदन के गहने पहनें। आपके गहनों में मांगटीका, चूड़ियां, नथ और पायल आदि शामिल होने चाहिए। मंगलसूत्र, पैरों में बिछिया और सगाई की अंगूठी तो बिल्कुल भी न भूलें। ध्यान रखें कि गहनों से सुहागिन महिला की खूबसूरती बढ़ जाती है।
बारिश का मौसम में सही मेकअप करना जरूरी होता है। ऐसा न करने से पसीने और उमस से मेकअप बिगड़ सकता है। सुबह का वक्त है, तो आप हल्का मेकअप भी कर सकती हैं। मेकअप की शुरुआत एक हल्के और नेचुरल बेस से करें। ज्यादा भारी बेस से बचें।
सिंदूर और बिंदी
हर सुहागिन महिला के लिए सिंदूर और बिंदी उनके श्रृंगार का अहम हिस्सा हैं। ऐसे में ऐसे रंग की बिंदी लगाएं जो आपकी साड़ी या लहंगे से मेल खाती हो। सिंदूर को सुंदर तरीके से माथे पर लगाएं, ताकि आपका लुक प्यारा दिखे।
बालों की स्टाइल
आप एथनिक परिधान के साथ पारंपरिक जूड़ा बनाएं और उसमें गजरा जरूर लगाएं। चाहें तो खुले बालों को कर्ल करके उसमें भी गजरा लगा सकती हैं।