नई दिल्ली : अधिकतर लोग कारों की कम माइलेज को लेकर परेशान रहते हैं। अगर आपके पास सीएनजी कार है तो हो सकता है कि आपको भी अपनी कार से कम माइलेज मिलती हो। कार की माइलेज बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के तरीकों को आजमाते हैं। मगर इसके बाद भी किसी तरह का कोई असर देखने को नहीं मिलता है। हालांकि, सीएनजी कारों में पेट्रोल और डीजल के मुकाबले ज्यादा माइलेज मिलती है। मगर कई बार सीएनजी कार भी परेशानी पैदा करने लगती है। ऐसे में आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, इस खबर में आपको सीएनजी कार की माइलेज बढ़ाने के कुछ आसान तरीकों के बारे में जानकारी मिलेगी। इससे आपका काम आसान हो जाएगा।
कार की नियमित सर्विस
अगर आपके पास सीएनजी कार है तो आप यह जानते होंगे कि ईंधन वाली कार की तुलना में सीएनजी कार थोड़ी सी ज्यादा माइलेज देती है। मगर इसे और बढ़ाने के लिए आप कार की नियमित सर्विस का सहारा ले सकते हैं। जी हां, काफी लोग इस छोटी सी बात को नजरअंदाज कर देते हैं। पेट्रोल और डीजल वाली कार की तरह ही सीएनजी कार की अगर नियमित अंतराल पर सर्विस करवाई जाए तो इससे फ्यूल एफिशियंसी बेहतर होती है। कई बार सीएनजी कार में कुछ मामूली सी परेशानी होती है, जिसे सही समय पर ठीक करवाने से कार की माइलेज बढ़ाई जा सकती है।
एयर फिल्टर की सफाई
सीएनजी कार की माइलेज बढ़ाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। पेट्रोल और डीजल कार की तरह ही सीएनजी कार में भी एयर फिल्टर की काफी अहम भूमिका होती है। समय के साथ इसमें काफी गंदगी जम हो जाती है। ऐसे में अगर आप थोड़े-थोड़े समय पर सही तरीके से एयर फिल्टर की सफाई करते हैं तो इससे कार कम सीएनजी का इस्तेमाल करती है और माइलेज बढ़ने लगती है। यहां पर आपको एक बात का ध्यान रखना है कि अगर आप इस बारे में सही जानकारी रखते हैं तो ही एयर फिल्टर बदलने का काम करें। वरना किसी मैकेनिक की सहायता ले सकते हैं।
टायरों का सही रखरखाव
अक्सर लोग कार की माइलेज बढ़ाने के लिए अलग-अलग तरीकों को आजमा लेते हैं। साथ ही कई बार गैर-जरूरी एक्सेसरीज का भी सहारा ले लेते हैं। मगर एक छोटी सी चीज पर ध्यान नहीं देते हैं। जी हां, सीएनजी कार की माइलेज बढ़ाने के लिए गाड़ी के टायर सही स्थिति में होने चाहिए। अगर टायरों में हवा का स्तर निर्धारित मात्रा से कम है या फिर टायरों में किसी तरह की असमानता है तो इससे माइलेज कम होती है। इसके साथ ही टायरों में किसी तरह का छेद लीकेज का बड़ा कारण बन सकता है। ऐसे में इन सबका ध्यान रखकर माइलेज में इजाफा किया जा सकता है।
क्लच का रखें ख्याल
ईंधन वाली कार में जैसे क्लच की खास जरूरत होती है। वैसे ही सीएनजी कार में भी क्लच काफी अहम योगदान देता है। अगर आप सीएनजी कार की माइलेज बढाने के लिए सारे काम कर चुके हैं तो एक बार क्लच पर भी ध्यान देने की जरूरत है। जी हां, अगर सीएनजी कार के क्लच में किसी तरह की दिक्कत आ जाए तो इससे कार ज्यादा सीएनजी की खपत बढ़ जाती है, जिस वजह से माइलेज कम हो सकती है। ऐसे में आपको कार के क्लच का खास ध्यान रखना है, ताकि कार अपनी पूरी क्षमता के साथ माइलेज दें।
