नई दिल्ली : क्या आप एक किसान हैं? अगर हां तो आप भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ सकते हैं। दरअसल, इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। हालांकि, इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में लाभार्थियों के बैंक खाते में भेजा जाता है। इसी क्रम में अब तक किसानों को 17 किस्त के पैसे मिल चुके हैं और अब बारी 18वीं किस्त की है। वहीं, जो किसान पहली बार इस योजना से जुड़े हैं क्या उनको 18वीं किस्त मिलेगी या नहीं? तो आप यहां इस बारे में जान सकते हैं और ये होगा स्टेटस चेक करके। तो चलिए जानते हैं इसका तरीका क्या है। किसान अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
दरअसल, स्टेटस चेक करने के बारे में जानेंगे, लेकिन उससे पहले आप ये जान लें कि बतौर लाभार्थी आपको कुछ काम करवाने भी जरूरी हैं। जैसे- ई-केवाईसी, भू-सत्यापन और आधार लिंकिंग। अगर आप ये तीनों काम करवा लेते हैं तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है, लेकिन इन कामों को न करवाने वाले किसान किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।
कैसे पता करें आपको किस्त मिलेगी या नहीं?
स्टेप 1
अगर आप भी इस पीएम किसान योजना से नए जुड़े हैं और जानना चाहते हैं कि आपको 18वीं किस्त मिलेगी या नहीं, तो इसके लिए आपको अपना स्टेटस चेक करना होता है
ऐसे में आपको सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है
स्टेप 2
इसके बाद आपको यहां पर ‘Know Your Status’ वाला ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर यहां पर दर्ज करना है
साथ ही स्क्रीन पर जो कैप्चा कोड दिया है उसे भी यहां भरें
स्टेप 3
अब जब आप यहां पर सारी जानकारी भर चुके हैं तो इसके बाद आपको ‘गेट डिटेल’ वाले बटन पर क्लिक करना है
ऐसा करते ही आपको अपना स्टेटस यहां पर नजर आएगा
इसमें आपको पता चल जाएगा कि आपको किस्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं।