क्या सच में मिल रहा लैपटॉप, पढ़िए सरकार ने इस योजना पर क्या कहा?

Spread the love

नई दिल्ली : साइबर ठगी के शिकार अधिकतर वही लोग हो रहे हैं जो पढ़े लिखे हैं और जिन्हें वीडियो कॉल, एप इंस्टॉलेशन आदि का ज्ञान है। सरकारी योजना के नाम पर ठगी भारत में खूब होती है। इसी कड़ी में ठग फ्री लैपटॉप योजना के नाम पर ठगी कर रहे हैं।

सरकारी योजना और सरकारी नौकरी को लेकर देश में बहुत क्रेज रहता है। इनके पीछे लोग पागल बने रहते हैं। इसका फायदा ठग उठाते हैं। पहले गांवों में ठग घूमते थे लेकिन अब ठग घर बैठे ही लोगों को चूना लगा रहे हैं।

साइबर ठगी के शिकार अधिकतर वही लोग हो रहे हैं जो पढ़े लिखे हैं और जिन्हें वीडियो कॉल, एप इंस्टॉलेशन आदि का ज्ञान है। सरकारी योजना के नाम पर ठगी भारत में खूब होती है। इसी कड़ी में ठग फ्री लैपटॉप योजना के नाम पर ठगी कर रहे हैं।

यूट्यूब पर ऐसे कई चैनल हैं जिनके वीडियो में दावा किया जा रहा है सरकार की ओर से फ्री लैपटॉप मिल रहा है और यह एक योजना के तहत मिल रहा है। इसके लिए बकायदा एक फॉर्म भरवाया जा रहा है जिसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई जरूरी जानकारी मांगी जा रही है।

आपको बता दें कि प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने इसे फर्जी बताया है और कहा है कि सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही है। तो यदि आपके पास भी ऐसा कोई लिंक आया है जिसमें फ्री लैपटॉप देने का दावा किया जा रहा है तो सावधान रहें और अपनी निजी जानकारी किसी को ना दें।