कोरबा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा को आवेदन देकर मनरेगा में भुगतान न करने की शिकायत की गई है।
पीड़ित अजय कुमार ने बताया कि ग्राम पंचायत बेहरचुंवा, विकासखण्ड करतला, जिला-कोरबा में मनरेगा के तहत् कोठा एवं कोटना निर्माण स्वीकृत हुआ था, जिसे ग्राम पंचायत बेहरचुंवा द्वारा मुझे बनाने के लिए दिया गया था। जिसे लगभग 14-15 माह पूर्व पूर्ण कराकर मनरेगा शाखा में एम.बी. सत्यापन, मूल्याकंन, फोटोग्राफ सहित जमा किया जा चुका है, परन्तु करतला पी.ओ. के द्वारा आज पर्यन्त तक भुगतान नहीं किया जा रहा है।
जबकि ग्राम पंचायत नोनबिर्रा में दिनांक 02.05.2024 को 4 लाख का भुगतान किया गया है, जो कार्य अभी तक प्रारम्भ नहीं हुआ है। पीड़ित ने जिला सीईओ से निवेदन किया है कि करतला पी.ओ. के ऊपर कार्यवाही करते हुए भुगतान कराने की कृपा करें।