सिंघम अगेन के एक्शन के बाद अब देखने को मिलेगा जबर्दस्त कॉमेडी का तड़का? जानिए कब आएगी गोलमाल 5

Spread the love

नई दिल्ली : निर्देशक रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ऐसी है, जिस फिल्म में यह निर्देशक-अभिनेता की जोड़ी होती है। मानो उस फिल्म का हिट होना तय है। इन दिनों रोहित और अजय दोनों ही सिंघम अगेन की कामयाबी का लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं इसी बीच रोहित की कॉमेडी प्रैंचाइजी गोलमाल की अब पांचवीं किस्त पर बड़ा अपडेट आया है।

कॉप यूनिवर्स की तीसरी किस्त सिंघम 3 से सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी अब सभी की पसंदीदा जोड़ी कॉमेडी फ्रैंचाइजी लेकर आ रही है। अब गोलमाल 5 में साथ काम करेगी निर्देशक रोहित शेट्टी और अभिनेता अजय देवगन की जोड़ी।

बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरीज गोलमाल फ्रैंचाइजी, निर्देशक रोहित शेट्टी के करियर में मील का पत्थर साबित हुई है। सिंघम अगेन में धांसू एक्शन देखने के बाद अब प्रशंसकों को कॉमेडी फिल्म गोलमाल 5 का बेसब्री से इंतजार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शेट्टी ने गोलमाल 5 के आने की बात कही है। उन्होंने आधिकारिक तौर पर एक इंटरव्यू में कहा कि उनकी अगली कॉप एक्शन फिल्म से पहले कॉमेडी डोज लेकर आएगी। एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने बताया कि वह फिर से जोरदार एक्शन में उतरने से पहले गोलमाल की हल्की-फुल्की दुनिया में लौटना चाहते हैं। रोहित ने कहा, “मुझे लगता है कि किसी भी पुलिस फिल्म से पहले गोलमाल अगली फिल्म होगी।”

बहरहाल, रोहित शेट्टी और अजय देवगन, दोनों ही सिंघम अगेन की सफलता का जश्न मना रहे हैं, जो कॉप यूनिवर्स के जबर्दस्त एक्शन और रोमांच से भरपूर फिल्म है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब एक इंटरव्यू में अजय और रोहित से पूछा गया कि क्या एक्शन के बाद कॉमेडी फिल्म करना और बनाना चुनौतीपूर्ण है। अजय ने तुंरत जवाब देते हुए कहा, उन्हें बदलाव करना आसान लगता है, क्योंकि वह केवल एक्शन और कट के बीच ही किरदार में रहते हैं। आगे अजय ने कहा, “हम सेट पर एक दुनिया से दूसरी दुनिया में नहीं जाते। मैं एक्शन और कट के बीच मैं सिंघम हो सकता हूं, लेकिन उसके बाद मैं बस खुद हूं और अगर मैं हर समय किरदार में ही रहता, तो मैं पागल हो जाता।”

रोहित शेट्टी ने इंटरव्यू के दौरान कहा कि अजय देवगन के साथ गोलमाल 5 किसी भी नई पुलिस फिल्म से पहले बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि गोलमाल 5 उनकी अगली फिल्म है। रोहित ने कहा, “मैं सिंघम जैसे बड़े प्रोजेक्ट के बाद गोलमाल बनाने के लिए उत्सुक हूं। यह हल्का और खुशनुमा है।”

गोलमाल सीरीज, जिसमें अजय देवगन, अरशद वारसी और तुषार कपूर जैसे दिग्गज कलाकार शामिल हैं, 2006 में गोलमाल: फन अनलिमिटेड के शुरू होने के बाद से ही दर्शक इस फिल्म की फ्रेंचाइजी का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसके बाद गोलमाल रिटर्न्स, गोलमाल 3 और गोलमाल अगेन आई, हर फिल्म ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। प्रशंसक पांचवीं किस्त गोलमाल 5 का बेसब्री से इंतजार कर सकते हैं क्योंकि रोहित और अजय कॉमेडी के अपने जबर्दस्त डोज से सभी को एक बार फिर से एंटरटेन करेंगे।