सुर्खियां बटोर रही अदिति की शादी की साड़ी, मुगलकाल से है इसका कनेक्शन

Spread the love

नई दिल्ली : भले ही एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी की शादी को कई दिन बीत गए हैं, लेकिन एक बार फिर से उनका वेडिंग आउटफिट सुर्खियों में है। उन्होंने शादी में जो खूबसूरत साड़ी पहनी थी, वो बेहद खास है, जिसके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए।

16 सितंबर 2024 को बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री अदिति राव हैदरी अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। दोनों ने इसी साल मार्च में गुपचुप तरह से सगाई की थी, जिसके बाद से हर कोई उनकी शादी की तस्वीरों का इंतजार कर रहा था। भले ही उनकी शादी को काफी समय बीत गया है लेकिन अब एक बार फिर से उनकी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही हैं।

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी शादी की कुछ अनसीन तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की थीं। उनकी इस तस्वीरों को देखने के बाद हर कोई एक बार फिर से अदिति के लुक पर अपना दिल हार बैठा। अदिति ने अपनी रजिस्टर्ड मैरिज में जो साड़ी पहनी थी, वो बेहद खास थी। इस साड़ी का कनेक्शन बाबर के जमाने से है। बहुत से लोग उनकी साड़ी की खासियत से अंजान हैं। इसीलिए एक्ट्रेस की इस साड़ी की खासियत हम आपको बताने जा रहे हैं।

पहले जान लें कैसा था लुक

एक्ट्रेस ने अपने इस खास दिन के लिए बाकी अभिनेत्रियों की तरह भारी-भरकम लहंगे और आउटफिट की जगह सिंपल की साड़ी कैरी की थी। इस ब्लश पिंक रंग की साड़ी में गोल्डन और मैरून रंग का बॉर्डर लगा हुआ था।

साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने गले में चोकर पहनकर कानों में हैवी इयररिंग्स पहने थे। हाथों में गोल्डन कड़े उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रहे थे। एक्ट्रेस के इस मोती वाले चोकर में जटिल रूप से गोल्ड पेंडिड फोकस पॉइंट था, जिस वजह से उनका लुक प्यारा लग रहा था।

मेकअप रखा था हल्का

अपने वेडिंग लुक को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने मेकअप को भी काफी मिनिमल रखा था। हल्के मेकअप के साथ माथे पर बिंदी और न्यूड लिपस्टिक उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रही थी। अपने मेकअप में उन्होंने आईलाइनर को विंग्ड कर रखा था।

क्या था साड़ी में खास ?

अब आखिर में बात करते हैं अदिति राव हैदरी की साड़ी की तो उनकी इस साड़ी पर अशरफी मोटिफ्स बने थे, जोकि भारत की समृद्धि का प्रतीक है। आपको बता दें कि अशरफी मुगल काल के जमाने का सिक्का है, जिसे मुगल बादशाह बाबर चलन में लाये थे। इन अशरफी मोटिफ्स की वजह से एक्ट्रेस की साड़ी का लुक काफी खूबसूरत लग रहा था।