नई दिल्ली I आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की बात स्वीकार करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने मामले का संज्ञान लिया है और उचित कार्रवाई की जाएगी. आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
यह घटनाक्रम आप की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल के आरोप के एक दिन बाद आया है कि केजरीवाल के करीबी सहयोगी विभव कुमार ने मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पर उनके साथ मारपीट की.