नई दिल्ली : वीडियो में देखा जा सकता है कि सात फीट लंबा सांप बिच्छू के सामने बेबस नजर आ रहा है। बिच्छू अपने डंक से सांप को काबू में करता दिख रहा है।
सांप और नेवले की लड़ाई आम बात है। सोशल मीडिया पर अक्सर सांप और नेवले की लड़ाई के वीडियो देखने को मिल जाते हैं। सांप और नेवला प्राकृतिक तौर पर ही एक दूसरे के दुश्मन होते हैं। एक दूसरे को खत्म कर देने की जिद में दोनों की लड़ाई होती रहती है। अब इस बीच सांप और बिच्छू की लड़ाई का वीडियो सामने आया है। सांप बिच्छू को खाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बिच्छू उस पर भारी पड़ता दिख रहा है। अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि सात फीट लंबा सांप बिच्छू के सामने बेबस नजर आ रहा है। बिच्छू अपने डंक से सांप को काबू में करता दिख रहा है। यह वीडियो सिर्फ 9 सेकेंड का है, जिससे यह अंदाजा लगाना मुश्किल है कि सांप ने बिच्छू को पकड़ा है या बिच्छू ने सांप को। लेकिन यह साफ है कि सांप जिस बिच्छू को खाने की कोशिश में है, वह उसे गले में पहुंचने से पहले ही उसके लिए खतरा साबित हो गया है।
गौरतलब है कि बिच्छू भी जहरीले होते हैं, लेकिन सांप इससे कई गुना अधिक जहर होता है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो से सीख मिलती है कि आकार मायने नहीं रखता है, बल्कि प्रतिद्वंदी पर विजय पाने के लिए आपके पास इच्छाशक्ति है या नहीं। अगर इच्छाशक्ति है, तो आप विजय हासिल कर सकते हैं।
सांप और बिच्छू की लड़ाई के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक शख्स का कहना है कि दोनों को देखने के बाद मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि सांप ने बिच्छू को पकड़ा है या बिच्छू ने सांप को। दूसरे का कहना है कि सच में यह खतरनाक लड़ाई है। एक सवाल पूछा है कि आखिर अंत में जीत किसकी हुई है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rijeshkv_80 नाम के अकाउंट से पोस्ट किसा गया है। बिच्छू खाने की कोशिश करने का एक दुर्लभ दृश्य। इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं, जबकि हजारों लोगों ने लाइक किया है।
