नई दिल्ली : इस योजना के जरिए सरकार महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाकर उनको आर्थिक और सामाजिक स्तर पर सशक्त करना चाहती है। यह स्कीम देश में काफी लोकप्रिय है।
देश में महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको भारत सरकार की एक बेहद ही शानदार योजना के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम लखपति दीदी योजना है। लखपति दीदी योजना का जिक्र कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में कर चुके हैं। लखपति दीदी योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जा रहा महिलाओं के लिए एक स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इस योजना के जरिए सरकार महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाकर उनको आर्थिक और सामाजिक स्तर पर सशक्त करना चाहती है। यह स्कीम देश में काफी लोकप्रिय है। इस स्कीम में आवेदन करने के बाद महिलाओं को कई शानदार फायदे मिलते हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
इस स्कीम का लाभ 18 से लेकर 50 साल तक की महिलाएं ले सकती हैं। इस स्कीम का लाभ उन्हीं महिलाओं को मिलता है, जिनके परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी नहीं है।
इस स्कीम में वही महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं, जिनकी पारिवारिक आय सालाना 3 लाख रुपये से कम है। इस स्कीम का लाभ लेने के लिए महिलाओं के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, इनकम प्रूफ, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर आदि दस्तावेज होने जरूरी हैं। इन दस्तावेजों के न होने पर आपके आवेदन को रद्द किया जा सकता है।
इस स्कीम में आवेदन करने के लिए महिलाओं का किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना जरूरी है। इसके बाद महिलाओं को क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूह के कार्यालय में जाकर सभी जरूरी दस्तावेजों और बिजनेस प्लान को जमा करना होता है।
लखपति दीदी योजना के अंतर्गत महिलाओं को 5 लाख रुपये का लोन मिलता है। खास बात यह है कि इस लोन पर महिलाओं को किसी भी प्रकार की ब्याज दरों का भुगतान नहीं करना होता है।