विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर स्काउट्स गाइड्स का जागरूकता कार्यक्रम

Spread the love

कोरबा। मंगलवार, 28 मई को भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस मनाया गया। इसके तहत जागरूकता लाने के लिए विभिन्न आयोजन किए गए। 28 मई को विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस यानी वर्ल्ड मेन्सटुअल हाइजीन डे मनाया जाता है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा वर्ल्ड मेन्सटुअल हाइजीन डे को लेकर सोशल प्लेटाफार्म पर सप्ताहभर से कैंपेन चलाया गया। इसमें जिले स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स, लीडर्स ने भागीदारी की।

मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा द्वारा निरंतर कार्य किया जा रहा है। गौरतलब है कि वर्ल्ड मेन्सटुअल हाइजीन डे को मनाने की शुरुआत साल 2013 में जर्मन एनजीओ वाश यूनाइटेड ने की थी, जिसके बाद साल 2014 से इसे पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा। यह खास दिन मासिक धर्म या माहवारी के दौरान स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य महिलाओं को माहवारी के दौरान साफ-सफाई से जुड़ी किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और इससे स्वास्थ्य पर कैसे असर पड़ता है, यह बताना है।