कोलकाता : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा. सरमा ने कहा कि औरंगजेब ने हिंदू धर्म को समाप्त करने की कसम खाई थी, लेकिन हिंदू धर्म खत्म नहीं हुआ, बल्कि औरंगजेब खत्म हो गया.सीएम सरमा ने कहा कि आज मैं ममता बनर्जी और राहुल गांधी से कहना चाहूंगा कि यदि उन्हें लगता है कि वे हिंदू धर्म को समाप्त कर सकते हैं, तो मैं उनसे कहना चाहूंगा कि हिंदू धर्म कभी समाप्त नहीं होगा.कोलकाता में एक कार्यक्रम में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि हिंदुओं के पतन की वजह खुद हिंदू हैं. हिंदू धर्म कभी खत्म नहीं होगा.
उन्होंने आगे कहा कि हिंदू समाज एक रहेगा, तभी हम सुरक्षित रहेंगे. उन्होंने मुस्लिम वोट बैंक को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि मुस्लिम कभी भी विकास के आधार पर मतदान नहीं करते हैं.सरमा ने कहा कि हमको यह सोचना चाहिए कि हम अपने जीवन में देश के लिए क्या कर सकते हैं. हमारा जीवन तभी सफल होगा, जब हम अपने देश के काम आएंगे. हम नहीं कुछ लेकर आए थे और न ही कुछ लेकर जाएंगे. अपने परिवार के साथ धर्म का काम करते रहे, यही कोशिश होनी चाहिए. हमें अपने देश के लिए भी सोचना चाहिए.
इस दौरान सीएम सरमा ने कहा कि भारत में जब भी धर्म पर कोई खतरा आया है, इसकी रक्षा के लिए लोगों ने आवाज उठाई है. उन्होंने स्वामी विवेकानंद का उदाहरण देते हुए कहा कि अच्छी शिक्षा व्यवस्था से हम पूरे समाज को सुधार सकते हैं.