नई दिल्ली : सर्दियों में घूमने जाना मजेदार हो सकता है, लेकिन इस मौसम में कुछ जरूरी चीजें अपने साथ अवश्य लेकर जाएं। यहां सर्दियों में घूमने के दौरान साथ रखने वाली जरूरी चीजों की सूची दी गई है।
सर्दी में घूमने का मजा ही अलग है। बर्फ से ढके पहाड़, ठंडी हवा और गर्मागरम खाना हर किसी को पसंद आता है। इस मौसम में स्कूलों की छुट्टियां भी होती हैं तो अक्सर लोग अपने परिवार के साथ भी घूमने का प्लान बनाते हैं। ऐसे में अगर आप सर्दियों में घूमने की योजना बना रहे हैं, तो सोचिए मत। बस फटाफट प्लान बनाइए और निकल पड़िए सैर के लिए।
सर्दियों में घूमने का अनुभव आपको नई ऊर्जा और खुशियां देगा। ठंड में की गई यात्रा खुशी के साथ-साथ आनंद को देती है, लेकिन अगर इस यात्रा के दौरान थोड़ी सी भी लापरवाही की गई तो ये आपको परेशानी में भी डाल सकती है। इसी के चलते ठंड में कहीं जाते समय अपने बैग में कुछ चीजें अवश्य रखें, ताकि आपको सर्दी में परेशान न होना पड़े।
गर्म कपड़े
सर्दी के मौसम में कहीं घूमने जा रहे हैं तो अपने साथ सर्दी से बचाव के लिए ऊनी या थर्मल जैकेट अवश्य कैरी करें। अंदर पहनने के लिए अच्छी क्लालिटी का थर्मल वियर अवश्य रखें। ये आपको ठंड से बचाएगी।
स्कार्फ, मफलर और कैप
सिर और कानों को यदि आप खुला रखेंगे तो ठंड आपको परेशान कर सकती है। ऐसे में कान, सिर और गर्दन को ठंड से बचाने के लिए अपने साथ स्कार्फ, मफलर और टोपी अवश्य रखें। ये तीनों ही चीजें अच्छी क्वालिटी की होनी चाहिए, ताकि आपको कोई दिक्कत नहीं है। इसके साथ-साथ हाथों को गर्म रखने के लिए दस्ताने, ऊनी मोजे और वाटरप्रूफ जूते भी अपने बैग में अवश्य रखें।
स्किन केयर प्रोडक्ट
सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है। खासतौर पर फटे होंठों और हाथ इस मौसम में काफी रूखी हो जाते हैं। इनसे बचाव के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट अपने साथ रखें। ठंड में भी सूरज की किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए सनस्क्रीन भी बैग में रखें।
हॉट वॉटर बोतल या थर्मस
जरूरी नहीं है कि रास्ते में आपको हर जगह गर्म पानी, चाय, या कॉफी मिल ही जाए। ऐसे में आप इन चीजों को रखने के लिए थर्मस अपने साथ अवश्य रखें। ठंड से बचने के लिए सोने से पहले या यात्रा के दौरान हॉट वॉटर बोतल का इस्तेमाल करें।
दवाइयां रखें
घूमने जा रहे हैं तो अपने साथ बुखार, सर्दी, खांसी और दर्द की दवाइयां अवश्य रख लें। इसके साथ-साथ विटामिन सी और इम्यूनिटी बढ़ाने वाले सप्लिमेंट्स भी अपने साथ रखें।
पोर्टेबल हीटर
अगर आप बहुत ठंडी जगह जा रहे हैं, तो हीटिंग पैड या गर्म पैच मददगार हो सकते हैं। गर्म पैच आपको ऑनलाइन शॉपिंग बेवसाइट पर कम पैसे में मिल जाएगा। इसके इस्तेमाल से आपको सर्दी में भी गर्मी का एहसास होगा।