Headlines

घर से थोड़ी दूर पत्रकार की मिली लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

मनेंद्रगढ़। मनेंद्रगढ़ जिले में एक एक पत्रकार की खून से लथपथ लाश मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंच गई गई। घटना के सम्बन्ध में पुलिस आसपास इलाके में पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार घटना मनेंद्रगढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां नवारीडांड फॉरेस्ट डिपो के पास मौहारीपारा में आज सुबह आसपास के लोगों ने युवक का शव देखा। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। युवक की पहचान रईस अहमद उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई है।मृतक पेशे से पत्रकार था।

मृतक रईस अपनी तीन साल की बेटी और पत्नी के साथ किराये के मकान में रहता था। उसका शव घर से करीब दो सौ मीटर दूर मिला है। मकान के पास खून से लथपथ एक गमछा भी मिला है। मामले में आशंका जताई जा रही है कि घर में ही युवक की हत्या कर शव को फेंका गया है। फिलहाल, इस पूरे मामले में पुलिस जांच कर रही है।