नई दिल्ली : इस टूर पैकेज के तहत आपको वैष्णो देवी के दर्शन कराए जाएंगे। इस मंदिर की गिनती भारत के सबसे लोकप्रिय और सर्वाधिक देखे जाने वाले मंदिरों में की जाती है।
नए साल पर अगर आप किसी धार्मिक यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पैकेज के तहत आपको वैष्णो देवी के दर्शन कराए जाएंगे। इस मंदिर की गिनती भारत के सबसे लोकप्रिय और सर्वाधिक देखे जाने वाले मंदिरों में की जाती है। माता वैष्णो देवी का मंदिर जम्मू में त्रिकूटा की पहाड़ियों पर स्थित है। यह मंदिर 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको कटरा से करीब 13 किलोमीटर की ट्रेकिंग करनी पड़ती है। हर साल देश-दुनिया से बड़ी संख्या में लोग माता के इस मंदिर के दर्शन करने के लिए आते हैं।
अगर आप भी माता वैष्णो देवी का दर्शन करना चाहते हैं, तो यह टूर पैकेज आपको मिस नहीं करना चाहिए। आईआरसीटीसी के माता वैष्णो देवी टूर पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं भी मिल रही हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
इस टूर पैकेज का कोड NDR01 है। इस पैकेज के तहत आपकी यात्रा कुल 3 रातों और 4 दिनों तक कराई जाएगी। आईआरसीटीसी के माता वैष्णो देवी टूर पैकेज का नाम MATA VAISHNODEVI EX DELHI है।
आईआरसीटीसी का यह ट्रेन टूर पैकेज है। इसमें 30 दिसंबर, 2024 को आपकी यात्रा दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। इसके बाद आपको जम्मू और कटरा ले जाया जाएगा। इसके अलावा टूर पैकेज में आपके लिए कैब की व्यवस्था भी की गई है।
इस पैकेज के अंतर्गत यात्रा करते समय आपको खाने-पीने की चिंता नहीं करनी है। आईआरसीटीसी द्वारा आपके खाने-पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल का इंतजाम किया जाएगा।
अगर आप अकेले यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपको 10,395 रुपये किराया देना है। वहीं, अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति आपका किराया 7,855 रुपये है। वहीं, अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति किराया 6,795 रुपये है।
