काशी और अयोध्या घुमाने के लिए आईआरसीटीसी लाया टूर पैकेज, जानिए कितना है किराया और क्या मिल रही सुविधाएं

Spread the love

नई दिल्ली : आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पैकेज के अंतर्गत आपको अयोध्या और काशी घूमने का मौका मिल रहा है।

अगर आप किसी धार्मिक जगह पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। इस पैकेज के अंतर्गत आपको अयोध्या और काशी घूमने का मौका मिल रहा है। काशी और अयोध्या को हिंदू धर्म में पवित्र स्थानों में से एक माना जाता है। यह दोनों ही शहर अपने घाटों, मंदिरों और संस्कृति के लिए दुनियाभर में कफी लोकप्रिय हैं। इन दोनों शहरों का हमारी संस्कृति में एक ऐतिहासिक महत्व है। काशी की गिनती दुनिया के सबसे पुराने शहरों में की जाती है। ऐसे मैं आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। इस पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं भी मिल रही हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम HOLY KAASHI WITH AYODHYA DARSHAN EX KOCHI है। आईआरसीटीसी का यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है। इसमें आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिल रहा है। वहीं अन्य जगहों पर ले जाने ले आने के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है।

पैकेज के अंतर्गत आपकी कुल 4 रातों और 5 दिनों तक यात्रा कराई जाएगी। पैकेज के अंतर्गत आपको प्रयागराज, अयोध्या और वाराणासी में घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत कोच्चि से 27 दिसंबर, 2024 को हो रही है।

इस टूर पैकेज का कोड SEA09 है। पैकेज के अंतर्गत आपके खाने पीने से लेकर रुकने के लिए होटल की व्यवस्था आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी। पैकेज में आपको गाइड की सुविधा भी मिल रही है।

वहीं बात अगर किराये की करें, तो अगर आप अकेले यात्रा करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में आपको प्रति व्यक्ति 41,200 रुपये खर्च करने होंगे। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 35,500 रुपये है। वहीं तीन लोगों के साथ अगर आप यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में आपको प्रति व्यक्ति 34,250 रुपये खर्च करने होंगे।