नई दिल्ली : अगर आप भी किसान हैं तो आप पीएम किसान योजना से जुड़ सकते हैं। इस योजना के अतंर्गत किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं।
केंद्र सरकार की कई योजनाएं हैं जिनके जरिए एक बड़ा तबका लाभान्वित हो रहा है। हर साल इन योजनाओं के जरिए करोड़ों लोगों को लाभ मिलता है। इनमें किसी योजना में सब्सिडी दी जाती है तो किसी योजना में आर्थिक लाभ दिए जाते हैं। जैसे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को ही ले लीजिए। इस योजना के अंतर्गत किसानों को लाभ दिया जाता है। अगर आप भी किसान हैं तो आप योजना से जुड़कर लाभ ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। वहीं, इस बार 19वीं किस्त जारी होनी है। तो चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि आपको 19वीं किस्त का लाभ कब तक मिल सकता है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…
कब जारी हो सकती है 19वीं किस्त?
पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को हर किस्त में दो हजार रुपये दिए जाते हैं। अब तक कुल 18 किस्त जारी हो चुकी हैं और अब अगली बारी 19वीं किस्त की है। योजना के अंतर्गत हर किस्त चार महीने में जारी होती है। 18वीं किस्त अक्तूबर महीने में जारी हुई थी। इस हिसाब से 19वीं किस्त जारी होने के चार महीने का समय जनवरी में पूरा हो रहा है। इसलिए माना जा रहा है कि 19वीं किस्त जनवरी में जारी हो सकती है। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।
किस्त के लिए ये काम करवाने जरूरी:-
अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो जान लें कि आपको तीन काम करवाने बेहद जरूरी हैं। इसमें पहला काम है भू-सत्यापन का। अगर आप चाहते हैं कि आपकी किस्त न अटके और आपको किस्त का लाभ मिले तो आपके लिए जरूरी हो जाता है कि भू-सत्यापन करवा लें।
किस्त का लाभ लेने के लिए जो दूसरा काम करवना है वो है ई-केवाईसी का, इस काम को जो किसान नहीं करवाएंगे वे किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। इसलिए आपको इस काम को करवाने के लिए अपने नजदीकी सीएससी सेंटर में जाना होता है। इसके अलावा आप योजना के आधिकारिक लिंक पर जाकर भी ई-केवाईसी करवा सकते हैं।
अगर आप भी पीएम किसान योजना से जुड़े हैं तो आपको आधार लिंकिंग करवानी होती है। अगर आप ये काम नहीं करवाते हैं तो आपकी किस्त अटक सकती है। इसलिए अपने बैंक जाकर आपको ये काम करवा लेना चाहिए
ध्यान रहे कि आपको अपने बैंक खाते की जानकारी भी सही देनी है। अगर ये गलत होती है तो आपकी किस्त अटक सकती है।