नई दिल्ली : देश में अक्सर कई लोगों का यह सवाल रहता है कि क्या एक परिवार में पति-पत्नी और बच्चे एक साथ आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं?
भारत में आज भी करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो आर्थिक रूप से काफी कमजोर हैं। पैसों के अभाव के कारण ये लोग अपनी गंभीर बीमारियों का सही ढंग से इलाज नहीं कर पाते हैं। इस कारण बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में मरने वाले लोगों की संख्या भारत में काफी अधिक है। यह देश की एक गंभीर समस्या है। इसी को देखते हुए भारत सरकार ने कुछ साल पहले आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की थी। आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की एक बेहतरीन और शानदार स्कीम है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार देश के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान कर रही है। इस योजना का लाभ लेकर देश के गरीब लोग 5 लाख तक का मुफ्त इलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में करवा सकते हैं। आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है।
देश में अक्सर कई लोगों का यह सवाल रहता है कि क्या एक परिवार में पति-पत्नी और बच्चे एक साथ आयुष्मान भारत योजना का लाभ ले सकते हैं? क्या इसको लेकर किसी प्रकार की लिमिट तय की गई है कि परिवार में कितने सदस्य इस योजना का लाभ ले सकते हैं? अगर आप इस विषय में जानना चाहते हैं, तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको इसी बारे में बताएंगे।
आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत एक परिवार में कितने लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं? इसे लेकर किसी प्रकार की कोई लिमिट तय नहीं की गई है। इस बारे में कोई विशेष जानकारी भी नहीं दी गई है। आपके परिवार में जो लोग पात्र हैं, वे इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाना होगा। इस दौरान अपने सभी जरूरी दस्तावेजों को साथ लेकर जाएं। जन सेवा केंद्र पर बैठा एजेंट दस्तावेजों की मदद से आपकी पात्रता की जांच करेगा।
अगर आप इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं, तो इस स्थिति में एजेंट आपका प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में आवेदन कर देगा। आवेदन के कुछ दिनों के बाद आपका आयुष्मान कार्ड बनकर आ जाएगा। इसकी सहायता से आप आयुष्मान भारत योजना के साथ रजिस्टर्ड अस्पतालों में 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।