Headlines

सरकार इस दिन जारी कर सकती है 19वीं किस्त, लाभ पाने के लिए किसान तुरंत ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

Spread the love

नई दिल्ली : 18वीं किस्त को जारी हुए 2 महीनों से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इस कारण देश में जो करोड़ों किसान हैं उनको अब 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।

देश में करोड़ों किसानों को खेती-किसानी करते समय कई तरह की आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। देश में किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने और उनकी आय में बढ़ोतरी करने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई शानदार योजनाओं का संचालन कर रही हैं। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना भी उनमें से एक है। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार हर साल देश के गरीब किसानों को 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है। 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को हर साल तीन किस्तों के रूप में जारी किया जाता है। प्रत्येक किस्त के अंतर्गत 2 हजार रुपये की राशि डीबीटी के माध्यम से किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। अब तक सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की कुल 18 किस्तों को जारी कर चुकी है।

5 अक्तूबर को महाराष्ट्र के वाशिम जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी की थी। 18वीं किस्त को जारी हुए 2 महीनों से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। इस कारण देश में जो करोड़ों किसान हैं उनको अब 19वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त को अगले साल फरवरी के महीने में जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार ने इसको लेकर अभी तक किसी प्रकार का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है। अगर आप भी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें आपको किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर विजिट करना है। वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के विकल्प का चयन करना है। नेक्स्ट स्टेप पर आपको अपने आधार नंबर, मोबाइल फोन नंबर और बैंक अकाउंट की जानकारी देनी है। यह सब करने के बाद आपको जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करना है।

सभी जरूरी जानकारी और दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी को अपलोड करने के बाद आपको एप्लीकेशन सबमिट कर देना है। एक बार एप्लीकेशन वैलिडेट हो जाएगा उसके बाद आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी बन जाएंगे।