नई दिल्ली : भारतीय पर्यटन स्थलों की रील्स देखकर लोग यहां पहुंचने के लिए मजबूर हो गए। आइए जानते हैं देश की उन जगहों के बारे में जो साल 2024 में वायरल हो गईं और इंस्टाग्राम पर काफी देखी व लाइक की गईं।
महामारी के बाद भारतीय पर्यटन क्षेत्र में फिर से बढ़ोतरी आई, हालांकि आंकड़ा 2019 को पार नहीं कर पाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2024 की पहली छमाही में 4.78 मिलियन विदेशी पर्यटक भारत आए जो कि जून 2023 की तुलना में लगभग 9 फीसदी अधिक रहे। इसके अलावा भारतीय पर्यटकों ने भी देश के कई पर्यटन स्थलों की सैर की। सोशल मीडिया के जरिए भी भारतीय पर्यटन को बढ़ावा मिला। इंस्टाग्राम पर साल भर देश की कुछ जगहें छाई रहीं। इन भारतीय पर्यटन स्थलों की रील्स देखकर लोग यहां पहुंचने के लिए मजबूर हो गए। आइए जानते हैं देश की उन जगहों के बारे में जो साल 2024 में वायरल हो गईं और इंस्टाग्राम पर काफी देखी व लाइक की गईं।
अयोध्या
सदियों के इंतजार के बाद वर्ष 2024 में अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई। प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम मंदिर में देश-विदेश से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे। राम मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद यहां पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ। राम मंदिर और राम लला की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक और एक्स पर काफी वायरल हुए। इन फोटो और वीडियो को देखकर लोग अयोध्या के राम मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे।
जयपुर
राजस्थान के कई शहर दुनियाभर में लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप मशहूर हैं। इन्हीं पर्यटन स्थलों में से एक जयपुर है। जयपुर के शानदार महल और खूबसूरत नजारे काफी वायरल हुए। इंस्टाग्राम पर 19.2 मिलियन पोस्ट जयपुर टैगपेज की रहीं तो वहीं 2.7 मिलियन पोस्ट जयपुर डायरीज की हैं। जयपुर में घूमने के लिए हवा महल,सिटी पैलेस, अंबर फोर्ट, जंतर मंतर, जल महल,आमेर का किला, नाहरगढ़ किला समेत कई शानदार जगहें हैं, जहां पहुंचकर लोगों ने फोटो और वीडियो शूट किए और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए।
गोवा
गोवा भारत के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां हर साल देश विदेश से लोग पहुंचते हैं। गोवा के नजारे किसी विदेशी पर्यटन स्थल से कम नहीं। समुद्र तटों की सैर का शौक रखने वाले लोग गोवा जाना पसंद करते हैं। इसके साथ ही गोवा की नाइट लाइफ भी काफी मशहूर है। इंस्टाग्राम पर गोवा के 16.7 मिलियन पोस्ट हैं। वहीं गोवा बीच के 1.3 मिलियन पोस्ट शेयर किए गए। गोव के बीच जैसे बटरफ्लाई बीच, वेलसाओ बीच, बैतूल बीच, कैंडोलिम बीच, काकोलेम बीच, बोगमालो बीच काफी मशहूर हैं। इसके अलावा अगौदा फोर्ट, श्री मंगेशी मंदिर, दुग्धसागर जलप्रपात, चर्च आदि भी घूमने जा सकते हैं।
स्वर्ण मंदिर
पंजाब के अमृतसर में सिखों का सबसे बड़ा और प्रमुख धार्मिक स्थल स्वर्ण मंदिर मौजूद है। इस वर्ष स्वर्ण मंदिर जाने वाले पर्यटकों का आंकड़ा भी काफी अधिक रहा। भारत के पांचवें सबसे अधिक इंस्टाग्राम पर वायरल जगह के रूप में अमृतसर का स्वर्ण मंदिर रहा। गोल्डन टेंपल टैग को 2.3 मिलियन लोगों ने पोस्ट किया। वहीं अमृतसर से 8.3 मिलियन पोस्ट इंस्टाग्राम पर किए गए। कई सेलेब्स भी स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंचे।
मनाली
साल 2024 में इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया साइट्स पर हिल स्टेशन की तस्वीरे और रील्स भी वायरल हुई। इसमें सबसे अधिक हिमाचल प्रदेश के मनाली हिल स्टेशन के वीडियो और फोटो सामने आईं। मनाली के आगे सोलांग वैली, सिस्सू, अटल टनल समेत कई खूबसूरत जगहों की तस्वीरे सामने आईं। खूबसूरत बर्फीली पहाड़ियों, साफ झरनों और झीलों के पानी की छोटी-छोटी रील्स ने लोगों का ध्यान खींचा और पर्यटकों को आकर्षित किया।