Headlines

ट्रेन चलने से कुछ घंटों पहले भी बुक कर सकते हैं कंफर्म सीट, जानिए क्या है रेलवे की सुविधा

Spread the love

नई दिल्ली : क्या आपको इस बारे में पता है कि आप ट्रेन चलने से कुछ घंटो पहले भी उसमें अपनी कंफर्म सीट की बुकिंग कर सकते हैं।

यात्रियों को सफर करते समय किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसे देखते हुए भारतीय रेलवे देशभर में हजारों ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन ट्रेनों में हर रोज करोड़ों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। भारतीय रेलवे का एक विशाल नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। इस कारण देश की कनेक्टिविटी में भारतीय रेलवे का एक महत्वपूर्ण योगदान है। भारतीय रेलवे ने देश के हर प्रमुख स्थानों पर रेलवे स्टेशन को बना रखा है ताकि यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक जाने की ट्रेन आसानी से मिल सके। भारतीय ट्रेन में सफर करने के लिए टिकट बुक करना अनिवार्य है। इस कारण कई यात्री काफी पहले ही टिकट की बुकिंग करा लेते हैं। ऐसे में एन मौके पर ट्रेनों में कंफर्म सीट नहीं मिलती है। वहीं क्या आपको इस बारे में पता है कि आप ट्रेन चलने से कुछ घंटो पहले भी उसमें अपनी कंफर्म सीट की बुकिंग कर सकते हैं। आज हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

आज हम आपको भारतीय रेलवे की करंट टिकट सुविधा के बारे में बताने जा रहे हैं। कई लोगों को भारतीय रेलवे की करंट टिकट सुविधा के बारे में पता नहीं है।

बिजली और गैस से पानी को गर्म करने की बजाए, घर लाएं यह खास सोलर
करंट टिकट सुविधा के अंतर्गत ट्रेनों में जो सीटें खाली बची रह जाती हैं उन्हें उन यात्रियों को दिया जाता है जो ट्रेन में सफर करना चाहते हैं। इस टिकट को ट्रेन के चलने से कुछ देर पहले ही जारी किया जाता है।

इससे ट्रेन की सभी सीटें फुल हो जाती हैं और यात्रियों को भी उनके गंतव्य स्टेशन तक जाने के लिए टिकट मिल जाती है। करंट टिकट बुक करने की प्रक्रिया काफी आसान है।

इसके लिए आपको रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग काउंटर पर जाना होगा। ट्रेन के रवाना होने से कुछ घंटों पहले ही आप करंट टिकट को बुक कर सकते हैं। हालांकि, ट्रेन में आपको कंफर्म सीट तभी मिलेगी जब ट्रेन में खाली सीट होगी। करंट टिकट उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जो ट्रेन के रवाना होने से कुछ समय पहले ही सफर करना चाहते हैं।