नई दिल्ली : अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन हैं तो जरा ठहरिए, क्योंकि आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। जी हां, ऐसा हो सकता है। इससे बचने के लिए आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होता है।
पिछले कुछ सालों में अगर देखा जाए तो लोगों का ऑनलाइन शॉपिंग की तरफ काफी झुकाव हुआ है। घर बैठे आप अपने मोबाइल से ही अपनी पसंदीदा चीजों को मंगवा सकते हैं। न ही पेमेंट करने का झंझट होता है और न ही कहीं जाकर सामान चुनने की दिक्कत। बस किसी भी ई-कॉमर्स कंपनी की एप पर जाएं और अपना पसंदीदा सामान मंगवा लें। देखा जाए तो ये सुविधा तो है, लेकिन शायद आप ये नहीं समझ पाते कि इस ऑनलाइन शॉपिंग के चक्कर में आप ठगी का शिकार भी हो सकते हैं। इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए, वरना आपकी एक गलती और आप अपनी मेहनत की कमाई गंवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इससे बचने के तरीकों के बारे में…
विज्ञापन
इन बातों का रखेंगे ध्यान, तो बच सकते हैं फ्रॉड से:-
वेबसाइट/एप कहीं नकली तो नहीं?
आप जिस भी एप या वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं उसके बारे में जानें कि ये असली है या फिर फेक है। ऐसा इसलिए क्योंकि जालसाज लोगों को ठगने के लिए कई फेक एप-वेबसाइट तैयार करते हैं जो दिखती एकदम असली एप की तरह है, लेकिन ये नकली होती है और पलक झपकते ही आपको चपत लगा सकती है।
पेमेंट की जानकारी सेव न करें
ऑनलाइन पेमेंट करते समय लोग सबसे बड़ी गलती ये करते हैं कि अपनी बैंकिंग जानकारी एप-वेबसाइट पर सेव कर देते हैं। लोग सोचते हैं कि बार-बार बैंकिंग डिटेल्स न डालनी पड़े इसलिए लोग बैंकिंग जानकारी सेव कर देते हैं, लेकिन ऐसा न करें। वरना आपके साथ ठगी हो सकती है। पेमेंट के लिए ओटीपी का इस्तेमाल करना अच्छा विकल्प हो सकता है।
परमिशन का ध्यान रखें
जब भी हम अपने मोबाइल में कोई एप इंस्टॉल करते हैं तो वो हमसे परमिशन मांगती है। जैसे, हमारी कॉन्टैक्ट डिटेल्स, कैमरे का एक्सेस आदि। यहां पर आपको ध्यान रखना है कि क्या ये परमिशन देना जरूरी है या कोई ऐसी चीज की परमिशन तो ये एप नहीं मांग रही जिसे देने से आपकी गोपनीय जानकारी एप के साथ साझा हो रही हो। अगर ऐसा है तो ऐसी एप से बचकर रहें।
ऑफर्स से बचकर रहें
जालसाज लोगों को ठगने के लिए उनकी ईमेल आईडी पर, मैसेज द्वारा, व्हाट्सएप के जरिए या सोशल मीडिया पर कई फेक ऑफर्स भेजते हैं। इसमें कई लिंक भी होते हैं जिन पर अगर आप क्लिक करते हैं तो आपका मोबाइल/कंप्यूटर हैक हो जाता है और पलक झपकते ही ये जालसाज आपका बैंक खाता खाली कर सकते हैं। इसलिए ऐसे किसी ऑफर्स पर विश्वास करने से बचें।