Headlines

बालों में अंडा लगाने से क्या होता है ? हर किसी को जानने चाहिए इसके फायदे और नुकसान

Spread the love

नई दिल्ली : अंडे में प्रोटीन, बायोटिन, और अन्य पोषक तत्व होते हैं जो बालों को पोषण प्रदान करते हैं। हालांकि, इसके फायदे और नुकसान दोनों हैं, जिसके बारे में हर किसी को पता होना चाहिए।

लंबे, घने और चमकदार बालों के लिए महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी कई हेयर केयर ट्रीटमेंट लेते हैं। हेयर केयर ट्रीटमेंट के साथ-साथ लोग बाजारों में मिलने वाले प्रोडक्ट भी इस्तेमाल करते हैं, जिनसे बालों को काफी लाभ पहुंचता है। बहुत से लोगों को ये चीजें सूट नहीं करती हैं, ऐसे में वो लोग घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। इन्हीं नुस्खों में शामिल है बालों पर अंडा इस्तेमाल करना।

अक्सर आपने लोगों को कहते सुना होगा कि अंडा लगाने से बालों को काफी लाभ मिलता है। अंडा विटामिन ई से भरपूर होता है और इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, सेलेनियम, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल के जितने फायदे हैं, उतने नुकसान भी हैं। यहां हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं।

बालों को पोषण देना

यदि आप बालों को पोषण देना चाहते हैं तो अंडे का इस्तेमाल करें। अंडे में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है और टूटने से बचाता है।

बाल होते हैं चमकदार

अंडे का उपयोग करने से बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं। ऐसे में यदि आप बालों में कंडीशनिंग चाहते हैं, तो अंडे का इस्तेमाल करें। इससे बाल काफी चमकदार बनते हैं।

डैंड्रफ होगा कम

अंडे में मौजूद एंजाइम्स बालों की जड़ों से डेड स्किन हटाने में मदद करते हैं, जिससे रूसी कम होती है। ऐसे में आप हफ्ते में दो बार अंडे का इस्तेमाल बालों में कर सकते हैं।

बालों में गंध

लाभ के बाद अब बात करते हैं अंडे के होने वाले नुकसानों की तो अंडा लगाने के बाद बालों में अजीब गंध रह सकती है, जिसे धोने में मुश्किल हो सकती है। ये गंध कई बार शर्मिंदगी का कारण भी बन जाती है।

एलर्जी

बहुत से लोगों कों को अंडे से एलर्जी होती है, जिससे स्कैल्प पर खुजली, जलन, या रैशेज हो सकती हैं। ऐसे में यदि आप अंडे का इस्तेमाल करते हैं और सिर पर थोड़ी सी भी खुजली होती है तो तत्काल ही इसे धो लें।

अत्याधिक ऑयली बाल

यदि आपके बाल तैलीय हैं, तो आपको अंडे के इस्तेमाल से बचना चाहिए। तैलीय बालों में अंडा लगाने से बाल और अधिक तैलीय हो सकते हैं। इससे बालों में गंदगी भी जमा होने लगती है।