नई दिल्ली : चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करना स्किन केयर रूटीन का एक महत्वपूर्ण भाग है। यह त्वचा को साफ, ताजा और संतुलित बनाए रखने में मदद करता है।
चेहरे की त्वचा को दमकाने के लिए आजकल लोग बाजार में मिलने वाले तमाम रेडीमेड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। प्रोडक्ट इस्तेमाल करने के साथ-साथ ज्यादातर लोग सीटीएम रूटीन फॉलो करना पसंद करते हैं। सीटीएम रूटीन हर किसी को फॉलो करना चाहिए। इसमें पहले क्लींजिंग, टोनिंग, और फिर मॉइस्चराइजिंग की जाती है।
सीटीएम रूटीन में त्वचा की टोनिंग के लिए ही टोनर का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में यदि आप भी चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। यहां हम आपको टोनर इस्तेमाल करने के फायदे, नुकसान और इस्तेमाल का सही तरीका बताने जा रहे हैं। इस बारे में हर किसी को जरूर पता होना चाहिए। ताकि आपकी त्वचा पर किसी तरह की कोई परेशानी न होने पाए।
ऐसे करें टोनर का इस्तेमाल
टोनर का इस्तेमाल करना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले अपने चेहरे को किसी अच्छे फेस वॉश या क्लींजर से धो लें। इससे धूल, गंदगी और मेकअप के अवशेष हट जाएंगे। इसके बाद कॉटन पैड लें और उसमें थोड़ा-सा टोनर डालें।
अब इसे हल्के हाथों से चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आंखों के आसपास के हिस्से को छोड़ दें। आप चाहें तो टोनर को स्प्रे बोतल में भी रख सकते हैं। इसे सीधा स्प्रे किया जा सकता है। टोनर लगाने के बाद त्वचा पर मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें।
इस्तेमाल के समय इन बातों का रखें ध्यान
यदि आप टोनर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे पहले इसे अपनी स्किन के हिसाब से ही इसे खरीदें। ऑयली स्किन के लिए एस्ट्रिंजेंट टोनर और ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग टोनर बेहतर होते हैं। नेचुरल या हर्बल टोनर का उपयोग करें, क्योंकि इनमें हानिकारक केमिकल कम होते हैं।
ये हैं फायदे
टोनर के इस्तेमाल से पहले इसके फायदे जान लें। ये त्वचा के पोर्स को डीप क्लीन करता है और इसकी अतिरिक्त तेल व गंदगी हटाता है। यदि आप टोनर का इस्तेमाल नियमित रूप से करेंगे तो इससे स्किन का पीएच संतुलित रहता है।
टोनर के नियमित उपयोग पोर्स को कम दिखाई देने में मदद करता है। यह स्किन को सीरम और मॉइस्चराइजर को बेहतर तरीके से अवशोषित करने के लिए तैयार करता है। ऐसे में आप टोनर का इस्तेमाल नियमित रूप से कर सकते हैं।
ये हैं नुकसान
बाजार में मिलने वाले कई टोनर में अल्कोहल होता है, जो त्वचा को ड्राई कर सकता है। यदि टोनर में हार्श केमिकल्स या सुगंध हो, तो यह संवेदनशील त्वचा पर जलन या एलर्जी का कारण बन सकता है। कई बार तो इससे त्वचा को काफी नुकसान भी पहुंच सकता है।
