नई दिल्ली : 1 नवंबर को रिलीज हुई बॉलीवुड की दो फिल्में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन के बीच बॉक्स ऑफिस में कमाई को लेकर जंग छिड़ी हुई है। दोनों ही फिल्में दमदार अभिनेताओं की हैं, जहां एक ओर भुल भुलैया 3 में सबके पसंदीदा रूह बाबा के किरदार में कार्तिक आर्यन हैं वहीं दूसरी ओर सिंघम अगेन के अजय देवगन हैं। दोनों ही अभिनेताओं की अपनी फैन फॉलोइंग है। दिवाली के मौके पर एक ही तारीख को रिलीज हुई दोनों ही फिल्मों में बॉक्स ऑफिस पर जमकर मुकाबला हो रहा है। आइए जानते हैं शुक्रवार को फिल्मों का कलेक्शन कैसा रहा…
हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 3 और एक्शन कॉप यूनिवर्स की फिल्म सिंघम अगेन की रिलीज को आज पूरे नौ दिन हो चुके हैं। निर्देशक अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3 और रोहित शेट्टी की सिंघम 3 दोनों ही फिल्में दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। दोनों की फ्रेंचाइजी को देखना दर्शक पसंद करते हैं। वहीं साउथ फिल्म ‘अमरण’ को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। आइए जानते हैं कैसा रहा इन फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’
सबसे पहले बात करते हैं भूल भुलैया की तीसरी किस्त भुल भूलैया 3 की। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन ने रूह बाबा, विद्या बालन ने मंजूलिका और तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित ने मुख्य भूमिका निभाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भूल भुलैया 3 को करीब 150 करोड़ रुपये में बनाया गया। sacnilk के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 35.5 करोड़ रुपये से दमदाक ओपनिंग की। बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 3 को भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म ने 7वें दिन गुरुवार को 9.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया। पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 158.25 करोड़ रुपये की कमाई की है।
अब तक कुल कमाई-भूल भुलैया 3
फिल्म भूल भुलैया 3 ने शुक्रवार को 9.00 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं अब फिल्म की कुल कमाई 167.25 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म के आंकड़ों को देखा जाए तो फिल्म तेजी से 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
अजय देवगन की ‘सिंघम 3’
निर्देशक रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की तीसरी किस्त सिंघम 3 एक मल्टी स्टारर फिल्म है। सिंघम अगेन को करीब 350 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कार्तिक की फिल्म भूल भुलैया 3 से ज्यादा कमाई की। फिल्म ने पहले दिन 43.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद फिल्म ने पहले हफ्ते में 173 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने 8वें दिन शुक्रवार को 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो भूल भुलैया 3 से कम रही। बहरहाल, फिल्म की कुल कमाई अब तक 180.50 करोड़ रुपये हो गई है, जो भूल भुलैया 3 से कहीं ज्यादा है।
‘अमरण’ का जानें हाल
31 अक्तूबर को रिलीज हुई साउथ फिल्म ‘अमरण’ भी दर्शकों को जमकर पसंद आ रही है। इस फिल्म का निर्माण कमल हासन ने किया है। पहले दिन अमरण ने 21.4 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 114.85 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। फिल्म ने 9वें दिन शुक्रवार को 7.4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। अब फिल्म की कुल कमाई 122.25 करोड़ रुपये हो गई है, जो बॉलीवुड की फिल्म भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन से काफी कम है।