पटना: बिहार में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी आईटी असिस्टेंट के 6570 पदों पर भर्ती निकली है। विभाग द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 मई से शुरू कर दी गई है, जो 9 जून 2024 तक जारी रहेगी। असुविधा से बचने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार न करें।
विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट bgsys.bihar.gov.in पर जाकर पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से कोई भी अभ्यर्थी जो पात्रता रखता है, स्वंय ही फार्म को भर सकता है।
भर्ती की जानकारी
विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के आधार पर बिहार ग्राम स्वराज योजना सोसाइटी में कुल 6570 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से अकाउंट्स पुरुष के लिए 4270 पद और अकाउंट्स महिला वर्ग के लिए 2300 पद आरक्षित किए गए हैं।
भर्ती पात्रता एवं मापदंड
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का कॉमर्स विषय से बैचलर डिग्री या मास्टर डिग्री इन कॉमर्स या सीए इंटर लेवल पास होना जरूरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका होना चाहिए। वहीं अधिकतम आयु पुरुष उम्मीदवारों के लिए 45 वर्ष एवं महिला अभ्यर्थियों के लिए 48 वर्ष रखी गई है। आवेदन करने के लिए आयु की गणना 1 मार्च 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रुपये जमा करने होंगे। वही ST/SC, पीएच एवं महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये की राशि जमा करनी होगी। इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पर विजिट करें।