नई दिल्ली : फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों में लगी है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म में अक्षय कुमार नजर आए थे। दूसरे पार्ट में कार्तिक आर्यन ने उन्हें रिप्लेस कर दिया। अब जब भूल भुलैया 4 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है तो इसमें अक्षय कुमार की एंट्री के भी दावे किए जा रहे हैं।
अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ सिनेमाघरों में अच्छी कमाई कर रही है। रूह बाबा बनकर लौटे कार्तिक को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। इस बीच इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स में अब दावे किए जा रहे हैं कि ‘भूल भुलैया 4’ अक्षय कुमार भी आ सकते हैं। साथ ही दूसरी किस्त में नजर आईं कियारा आडवाणी की एंट्री भी हो सकती है। निर्माता भूषण कुमार ने भी इसके कुछ संकेत दे डाले हैं।
मल्टी स्टारर होगी भूल भुलैया 4
पहले खबर थी कि ‘भूल भुलैया 3’ की सफलता के बाद, भूषण कुमार हॉरर कॉमेडी फिल्म की चौथी किस्त लाने की प्लानिंग कर रहे हैं। अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावे किए जा रहे हैं कि भूल भुलैया 4 में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी भी कार्तिक आर्यन के साथ स्क्रीन साझा कर सकते हैं। भूल भुलैया 3 की रिलीज से पहले ऐसी अटकलें थीं कि कियारा आडवाणी और अक्षय कुमार तीसरे पार्ट में कैमियो रोल में नजर आएंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। अब टी-सीरीज के एमडी और निर्माता भूषण कुमार ने भूल भुलैया 4 के मल्टी-स्टारर फिल्म होने की संभावनाओं पर बात की है।
फिल्म की कहानी पर है निर्भर
भूषण कुमार ने कहा कि ‘सबकुछ कहानी पर निर्भर करता है’। उन्होंने अक्षय कुमार की मौजूदगी की संभावनाओं से इनकार भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि सभी को एक साथ लाना तभी सार्थक होगा, जब कोई ठोस कहानी हो। कहा जा रहा है कि इस वक्त भूषण कुमार के पास कई फिल्में हैं, जो उनके दिल के काफी करीब हैं। ये चर्चित फिल्मों के दूसरे और तीसरे पार्ट पर भी काम करने में जुटे हैं। इनमें धमाल 4 भी डेवलपमेंट स्टेज पर है। इसकी शूटिंग 2025 में शुरू हो सकती है।
‘आसान नहीं होगा चौथा पार्ट’
इसके अलावा पति पत्नी और वो 2, भूल भुलैया 4 भी आगामी तीन सालों में बन सकती हैं। दोनों में कार्तिक आर्यन होंगे। इससे पहले भूल भुलैया 4 को लेकर निर्देशक अनीस बज्मी भी बात कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘पार्ट 4 एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी होगी। चाहे कोई भी बनाए, लेकिन यह बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि चौथी फिल्म की तुलना सीधे पहली, दूसरी और तीसरी फिल्मों से होगी। यह किसी के लिए भी आसान नहीं होगा। मेरे लिए भी नहीं’।
बॉक्स ऑफिस पर छाई भूल भुलैया 3
फिलहाल बात करें ‘भूल भुलैया 3’ की तो यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। करीब 150 करोड़ रुपये बजट में बनी फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 148.50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। बॉक्स ऑफिस पर इसका मुकाबला रोहित शेट्टी की सिंघम 3 से चल रहा है, लेकिन कार्तिक की फिल्म आगे निकलती दिख रही है।