नई दिल्ली : मेट्रो ट्रेन को शहर की लाइफ लाइन कहा जाता है। शहरों में काफी भीड़-भाड़ होती है। इस कारण सड़कों पर सफर करने में लंबे ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है। इसमें समय की काफी खपत होती है। ऐसे में मेट्रो ट्रेनें सफर का काफी सुविधाजनक साधन हैं। भारत में दिल्ली समेत कई बड़े शहरों में मेट्रो ट्रेनें चलती हैं। आज के समय दुनिया के विभिन्न देशों में मेट्रो ट्रेनों का नेटवर्क है। हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी मेट्रो ट्रेन चलती है।
पाकिस्तान के लाहौर में मेट्रो ट्रेन की शुरुआत साल 2020 में हुई थी। इसका निर्माण चाइना स्टेट रेलवे ग्रुप ने किया था। पाकिस्तान के लाहौर शहर में चलने वाली मेट्रो ट्रेन कुल 27 किलोमीटर का सफर तय करती है। इस दौरान यह ट्रेन कुल 26 स्टेशनों पर रुकती है। आपमें से कई लोगों के मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर पाकिस्तान की मेट्रो, दिल्ली मेट्रो से कितनी अलग है? अगर आप भी इस विषय में जानना चाहते हैं तो आज इस खबर के माध्यम से हम आपको इसी बारे में बताने जा रहे हैं –
पाकिस्तान के लाहौर शहर में चलने वाली मेट्रो ट्रेन भी कई हद तक दिल्ली मेट्रो के जैसी ही है। लाहौर में मेट्रो का नेटवर्क कुल 27 किलोमीटर तक का है। इतना सफर तय करने में इसको कुल 45 मिनट का समय लगता है।
इससे लाहौर में रहने वाले लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में काफी आसानी होती है। लाहौर के ओरेंज लाइन मेट्रो नेटवर्क में कुल 26 स्टेशन बनाए गए हैं। वहीं दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में 200 से ज्यादा स्टेशन बनाए गए हैं।
पाकिस्तान की मेट्रो में भी टिकट खरीदने के लिए टोकन और कार्ड का सिस्टम लागू है। वहीं दिल्ली मेट्रो में टोकन, कार्ड के अलावा क्यूआर कोड टिकट सिस्टम आ चुका है। पाकिस्तान मेट्रो को ओरेंज मेट्रो कहा जाता है। उसमें भी दिल्ली मेट्रो की तरह ही कब कौन सा स्टेशन आने वाला है उसकी अनाउंसमेंट होती है।
पाकिस्तान की मेट्रो में भी अंदर की तरफ रूट का नक्शा और बाकी जरूरी जानकारी लिखी हुई है। पाकिस्तान में अभी केवल लाहौर शहर में ही मेट्रो चल रही है। वहीं भारत के कई शहरों में मेट्रो नेटवर्क बन चुका है।