नई दिल्ली : ऑडिशन देने आए प्रतिभागियों के साथ जज बहुत ही विनम्रता के साथ सवाल पूछते नजर आए हैं। जैसे पटना की कंटेस्टेंट ऋतिका ने बड़े दिलचस्प अंदाज में अपनी संघर्ष यात्रा बताई, जिस पर तीनों जज हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।
इंडियन आइडल 15 इस शनिवार से रात नौ बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रीमियर होगा। इस शो के जरिए एक बार फिर कुछ नई प्रतिभाओं को मंच मिलेगा, संगीत के शौकीनों को नए सुर मिलेंगे और साथ ही होगा बहुत कुछ दिलचस्प। इस बार भी शो में कई चीजें खास होने वाली हैं। श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी के साथ बादशाह जज की कुर्सी संभालते नजर आएंगे। और क्या होगा खास? चलिए जान लेते हैं….
बादशाह का जवाब नहीं
इंडियन आइडल का नया सीजन शनिवार 26 अक्तूबर से दस्तक देने जा रहा है। यह शो हर शनिवार और रविवार को रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा। इंडियन आइडल के सफर को 20 साल हो चुके हैं। इस बार जज के रूप में रैपर बादशाह भी जुड़े हैं। इस पर जज विशाल ददलानी ने बादशाह से कहा, ”दो दशक हो गए हैं। इस बार आपको ले आए हैं। आप इस सीजन के केक हो।” इस पर श्रेया घोषाल ने कहा, ”नहीं ये चैरी हैं।’
हर प्रतिभागी में है कुछ खास बात
ऑडिशन देने आए प्रतिभागियों के साथ जज बहुत ही विनम्रता के साथ सवाल पूछते नजर आए हैं। जैसे पटना की कंटेस्टेंट ऋतिका ने बड़े दिलचस्प अंदाज में अपनी संघर्ष यात्रा बताई, जिस पर तीनों जज हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। उन्होंने बताया कि मुंबई आने के लिए उन्हें अपने परिवार को काफी मनाना पड़ा। पढ़ाई में खुद को साबित करना पड़ा। ऑडिशन के दौरान उन्होंने ओमकारा फिल्म का ”नमक इश्क का” गाना गाया।
इस बार सबकुछ होगा बिल्कुल जुदा
इस बार ऑडिशंस में कई सारे ऐसे कंटेस्टेंट्स आए, जिनकी न सिर्फ बेहद शानदार आवाज है, बल्कि उनकी कहानी भी प्रेरणादायी है। ऐसे ही एक असाधारण कंटेस्टेंट हैं शुभजीत चक्रवर्ती। कोलकाता के रहने वाले 22 साल के शुभजीत पान की दुकान चलाते हैं। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से पहले जजों के सामने पान की पेशकश रखी। उनके इस अंदाज ने सभी को प्रभावित किया। हालांकि, असल दिल तो उनकी आवाज ने जीता। तीनों जज इतने प्रभावित हुए कि खड़े होकर तालियां बजाईं।
रैप का तड़का लगाते दिखे बादशाह
रैपर बादशाह प्रतिभागियों को सिर्फ ध्यान से सुन ही नहीं रहे, बल्कि उनका रैपर वाला अंदाज भी देखने को मिल रहा है। कोलकाता से आए प्रतिभागी श्रीजन का स्वागत उन्होंने रैप सॉन्ग गाते हुए ही किया। ऑडिशन के दौरान कुछ प्रतिभागी जजों को अपनी पर्सनल लाइफ के किस्से भी सुनाते नजर आए, जिस पर जज भी खूब दिलचस्पी लेते दिखे। श्रीजन ने ”अलविदा” गाना गाकर जजों को प्रभावित किया और सलेक्शन पा लिया।
प्लेबैक सिंगिंग से बढ़कर होगा नया सीजन
इस बार शो की नई बात ये है कि यह प्लेबैक शो नहीं है, बल्कि यह पूरी तरह से प्लेफ्रंट सिंगिंग पर आधारित है। प्रतियोगियों के साथ जजों में भी सकारात्मक पहलू देखने को मिले हैं। प्लेटिनम माइक के प्रति प्रतिभागियों में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिला है। स्टूडियो, माइक, मंच और जजों से लेकर हर चीज इस बार दर्शकों को क्रेजी कर देने वाली है।
